मम्मी पापा के साथ कहां घूम कर आईं राहा कपूर, तो छोटे नवाबों को ऐसी ऐसी जगहों की सैर करवाती हैं करीना

घूमने फिरने के मामले में पूरा कपूर तो खान परिवार हमेशा ही आगे रहता है। वहीं राहा तो तैमूर-जेह बचपन में ही पक्के घुमक्कड बन गए हैं। यहां देखें मम्मी पापा के साथ राहा कहां घूमती है तो करीना अपने लाडलों को कहां कहां की सैर करवा रही हैं, ट्रेवल डेस्टिनेशन्स।

01 / 06
Share

राहा तो तैमूर-जेह की घुमक्कड़ी

घूमने फिरने के मामले में राहा तो तैमूर और जेह की ट्रेवल डायरी काफी हैपनिंग है। आलिया तो करीना बचपन से ही बच्चों को देश-दुनिया का चप्पा चप्पा दिखा रहे हैं। हाल ही में राहा मम्मी पापा तो परिवार संग थाइलैंड घूमकर आई हैं तो करीना बच्चों के साथ न्यू यॉर्क, स्विट्जरलैंड जैसी शानदार जगहों पर घूमती हैं।

02 / 06
Share

यहां की हुई सैर

राहा को लेकर कुछ दिनों पहले ही रणबीर और आलिया डिजनीलैंड, इटली, पैरिस, लंदन जैसी जगह पर घूम चुके हैं।

03 / 06
Share

न्यू ईयर पर मजा

न्यू ईयर्स पर तो राहा परिवार संग थाईलैंड पर खूब मजा करके आई हैं। बोट राइडिंग, कैम्पिंग, स्विमिंग में राहा ने काफी एक्सप्लोर किया था। वहीं जामनगर समेत राहा भारत में भी बहुत जगह गई हैं।

04 / 06
Share

खान खानदान का विंटर वंडरलैंड

खान खानदान हर साल ही स्विट्जरलैंड की सैर पर जाता है। करीना अपने दोनों बेटों के साथ यहां बर्फ का तो लग्जरी लाइफस्टाइल का मजा लेती हैं।

05 / 06
Share

लंदन में लेजी लाइफ

स्विट्जरलैंड के बाद लंदन करीना और उनके बच्चों की पसंदीदा डेस्टिनेशन है। लेजी कोजी लाइफ तो परिवार का क्वालिटी टाइम सभी को पसंद है। यहीं पर करीना, सैफ तो बच्चों ने अपना न्यू ईयर्स भी मनाया था।

06 / 06
Share

यहां यहां घूमना हुआ पूरा

जंगल, बीच तो पहाड़ आदि हर जगह पर ही करीना और बच्चों को जाना पसंद है। हर साल वे लंबी फैमिली वेकेशन पर जाते हैं।