गोवा में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने क्यों जाते हैं भारतीय, 99% को नहीं पता होगा जवाब

Goa New Year Party: न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए हर साल भारी संख्या में भारत के कोने-कोने से लोग गोवा का रुख करते हैं। ऐसे में ये सवाल उठता है कि गोवा में आखिर ऐसा क्या है कि लोग दूर-दराज से इस डेस्टिनेशन पर नया साल सेलिब्रेट करना पसंद कर रहे हैं।

01 / 06
Share

गोवा

नए साल को सेलिब्रेट कहां किया जाए इस सवाल के जवाब में ज्यादातर लोग गोवा ही जवाब देंगे। आज हम आपको बताएंगे कि आखिरकार क्यों भारतीय पर्यटक नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए गोवा का रुख करते हैं।

02 / 06
Share

विदेशी माहौल

नए साल के खास मौके पर गोवा में आपको विदेशों वाली वाइब आ जाएगी। विदेशी पर्यटकों की बड़ी संख्या के कारण यहां अंतरराष्ट्रीय माहौल बन जाता है जिसका अनुभव करने भारतीय लोग यहां आना पसंद करते हैं।

03 / 06
Share

नाइटलाइफ

न्यू ईयर के समय गोवा की नाइटलाइफ को एन्जॉय करने से भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक भारी संख्या में आते हैं। यहां कई क्लब और पब मौजूद हैं जहां शानदार ढंग से नया साल सेलिब्रेट किया जाता है।

04 / 06
Share

पार्टी डेस्टिनेशन

गोवा की खास बात ये है कि नए साल पर यहां रातभर पार्टी कर सकते हैं। सफेद रेत, नीले पानी और हरियाली से घिरे दृश्य के बीच बिना रोकटोक के रातभर पार्टी करना पर्यटकों को काफी ज्यादा लुभाता है।

05 / 06
Share

कंसर्ट और इवेंट्स

नए साल के मौके पर गोवा में कंसर्ट, डीजे पार्टियां और लग्जरी इवेंट्स होते हैं इनका अनुभव करने के लिए भी भारत के कोने-कोने से लोग गोवा का रुख करते हैं।

06 / 06
Share

पार्टी कल्चर

गोवा समुद्र तटों पर बीच पार्टी के लिए काफी ज्यादा फेमस है। न्यू ईयर के खास मौके पर यहां इंटरनेशनल डीजे और लाइव म्यूजिक के साथ बीच पर मंत्रमुग्ध कर देने वाली पार्टियां आयोजित की जाती हैं।