गोवा में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने क्यों जाते हैं भारतीय, 99% को नहीं पता होगा जवाब
Goa New Year Party: न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए हर साल भारी संख्या में भारत के कोने-कोने से लोग गोवा का रुख करते हैं। ऐसे में ये सवाल उठता है कि गोवा में आखिर ऐसा क्या है कि लोग दूर-दराज से इस डेस्टिनेशन पर नया साल सेलिब्रेट करना पसंद कर रहे हैं।
गोवा
नए साल को सेलिब्रेट कहां किया जाए इस सवाल के जवाब में ज्यादातर लोग गोवा ही जवाब देंगे। आज हम आपको बताएंगे कि आखिरकार क्यों भारतीय पर्यटक नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए गोवा का रुख करते हैं।
विदेशी माहौल
नए साल के खास मौके पर गोवा में आपको विदेशों वाली वाइब आ जाएगी। विदेशी पर्यटकों की बड़ी संख्या के कारण यहां अंतरराष्ट्रीय माहौल बन जाता है जिसका अनुभव करने भारतीय लोग यहां आना पसंद करते हैं।
नाइटलाइफ
न्यू ईयर के समय गोवा की नाइटलाइफ को एन्जॉय करने से भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक भारी संख्या में आते हैं। यहां कई क्लब और पब मौजूद हैं जहां शानदार ढंग से नया साल सेलिब्रेट किया जाता है।
पार्टी डेस्टिनेशन
गोवा की खास बात ये है कि नए साल पर यहां रातभर पार्टी कर सकते हैं। सफेद रेत, नीले पानी और हरियाली से घिरे दृश्य के बीच बिना रोकटोक के रातभर पार्टी करना पर्यटकों को काफी ज्यादा लुभाता है।
कंसर्ट और इवेंट्स
नए साल के मौके पर गोवा में कंसर्ट, डीजे पार्टियां और लग्जरी इवेंट्स होते हैं इनका अनुभव करने के लिए भी भारत के कोने-कोने से लोग गोवा का रुख करते हैं।
पार्टी कल्चर
गोवा समुद्र तटों पर बीच पार्टी के लिए काफी ज्यादा फेमस है। न्यू ईयर के खास मौके पर यहां इंटरनेशनल डीजे और लाइव म्यूजिक के साथ बीच पर मंत्रमुग्ध कर देने वाली पार्टियां आयोजित की जाती हैं।
Brain Test: कोशिश करके भी कामयाबी नहीं मिली, क्या आप ढूंढ सकते हैं छिपा हुआ 51 नंबर
चंबल नदी को द्रौपदी ने क्या श्राप दिया था, जिस वजह से इस नदी में आज भी नहाने से कतराते हैं लोग
Airtel, Jio के लिए मुसीबत बनी ये कंपनी, 100Mbps इंटरनेट और फ्री मिलेगा OTT
लखनऊ को IPL चैंपियन बना सकते हैं ये 5 मैच विनर
मुरझाए फूल से कमसिन कली बनीं बॉलीवुड की ये हसीनाएं, 5 सालों में आसमान छूने लगी सुंदरता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited