आखिर क्यों पैसा बहाकर स्विट्जरलैंड जाते हैं भारतीय, वजह जानकर खुदको रोकना होगा मुश्किल

Switzerland Trip: स्विट्जरलैंड एक ऐसा देश है जहां ज्यादातर भारतीय घूमना जाना पसंद करते हैं। स्विट्जरलैंड की लाइफस्टाइल तो आपको प्रभावित करती ही है इसके अलावा ऐसे तमाम कारण है जिसकी वजह से भारतीय नागरिक घूमने के लिए इस सुंदर देश में जाने का प्लान करते हैं।

01 / 06
Share

हर साल लाखों भारतीय जाते हैं स्विट्जरलैंड

पहाड़ों, बर्फ की चोटियों और हरी-भरी वादियों से घिरा देश स्विट्जरलैंड भारतीय पर्यटकों को काफी रास आता है। रिपोर्टस की मानें तो हर साल लगभग 2 लाख भारतीय पर्यटक छुट्टियां और हनीमून मनाने स्विट्जरलैंड की यात्रा करते हैं।

02 / 06
Share

आसान है वीजा प्रक्रिया

अन्य देशों की तुलना में स्विट्जरलैंड में वीजा मिलने का प्रोसेस काफी सरल है। अगर आप आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करते हैं तो बिना किसी झंझट के आपको आसानी से यहां का वीजा मिल जाता है।

03 / 06
Share

बॉलीवुड से है खास कनेक्शन

भारत में बॉलीवुड फिल्मों की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कभी खुशी कभी गम, ये जवानी है दीवानी फिल्मों के कुछ सीन को इसी जगह शूट किया गया है।

04 / 06
Share

सस्ती होती है एयर टिकट

भारतीय यात्री ज्यादातर 2-3 महीने पहले प्लान करके पीक सीजन से पहले स्विट्जरलैंड जाने की टिकट को बुक करते हैं। भारत से स्विट्जरलैंड की टिकट आपको 35 से 70 हजार के बीच मिलने की काफी ज्यादा संभावना रहती है।

05 / 06
Share

शानदार लाइफस्टाइल

स्विट्जरलैंड में यात्रा करके आप एक लग्जरी और शानदार लाइफस्टाइल को एन्जॉय कर सकते हैं। यहां के शहर ही नहीं गांव भी बेहद सुंदर हैं। अच्छे खाने से लेकर यहां मानसिक शांति के लिए आप एकांत में ध्यान, योग भी कर सकते हैं।

06 / 06
Share

मिलनसार हैं लोग

स्विट्जरलैंड के लोग काफी ज्यादा मिलनसार होते हैं जिसके चलते यहां का सामाजिक जीवन काफी समृद्ध है। यहां के लोग उच्च गुणवत्ता वाला जीवन जीते हैं जिससे आपके लिए सीखने को बहुत कुछ मिलेगा।