कनाडा से तनातनी: आखिरकार पैसा बहाकर इस देश क्यों जाते हैं पंजाबी

India-Canada rift: भारत और कनाडा के बीच तनातनी का माहौल सुर्खियों में है। राजनीतिक मुद्दे और आपसी विवाद के कारण दोनों देशों के संबंध फिलहाल खराब चल रहे हैं। इन सबके बीच आपको ये बता दें कि भारत से पंजाबी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में कनाडा का रुख करते हैं जिसके पीछे की वजह पर प्रकाश डाला गया है।

01 / 06
Share

बेहतर रोजगार

कनाडा की शानदार लाइफस्टाइल और रोजगार के बेहतर अवसर पंजाबी समुदाय के लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित करती है। पंजाब के युवा जो आर्थिक रूप से स्थिर भविष्य की तलाश में होते हैं वो बेहतर भविष्य की तलाश में इस देश का रुख करते हैं।

02 / 06
Share

प्रवासी पंजाबी समुदाय

कनाडा में पहले से ही बड़ी संख्या में पंजाबी समुदाय बसा हुआ है ऐसे में वहां जाकर उन्हें घर जैसा माहौल लगता है। पंजाबी समुदाय के लोगों की बढ़ती जनसंख्या के कारण कनाडा को दूसरा पंजाब भी कहा जाता है।

03 / 06
Share

बसने की प्रक्रिया आसान

अन्य विकसित देशों के मुकाबले कनाडा में बसने की प्रक्रिया बेहद आसान है। यहां कई प्रवास कार्यक्रम होते हैं जो स्किल्ड वर्कर्स के लिए तो सोने पर सुहागा होते हैं। ऐसे में पंजाब से लोग इस देश में रुख करते हैं।

04 / 06
Share

खेती के लिए जमीन

पंजाब के किसान अन्य प्रदेशों के किसानों की तुलना में अमीर होते हैं। कनाडा की बड़ी और खुली जमीन पंजाबियों को खासकर उन लोगों को जो खेती से जुड़े हुए हैं बेहद आकर्षित करती है।

05 / 06
Share

पुनर्मिलन

जैसा की हमने आपको पहले बताया कि कनाडा को दूसरा पंजाब कहा जाता है। ऐसे में जो पंजाबी पहले से कनाडा में बसे हैं वो अपने पिंड के अन्य सदस्यों को स्पॉन्सर कर वहां बुलाते हैं।

06 / 06
Share

कनाडा पहुंचे

भारत से कनाडा के लिए कई सीधी फ्लाइट संचालित होती हैं। एयर इंडिया और एयर कनाडा से आप 14-15 घंटे के समय में कनाडा पहुंच सकते हैं। अगर आप पंजाब से कनाडा जा रहे हैं तो अमृतसर या चंडीगढ़ से यात्रा करें।