कनाडा से तनातनी: आखिरकार पैसा बहाकर इस देश क्यों जाते हैं पंजाबी
India-Canada rift: भारत और कनाडा के बीच तनातनी का माहौल सुर्खियों में है। राजनीतिक मुद्दे और आपसी विवाद के कारण दोनों देशों के संबंध फिलहाल खराब चल रहे हैं। इन सबके बीच आपको ये बता दें कि भारत से पंजाबी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में कनाडा का रुख करते हैं जिसके पीछे की वजह पर प्रकाश डाला गया है।
बेहतर रोजगार
कनाडा की शानदार लाइफस्टाइल और रोजगार के बेहतर अवसर पंजाबी समुदाय के लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित करती है। पंजाब के युवा जो आर्थिक रूप से स्थिर भविष्य की तलाश में होते हैं वो बेहतर भविष्य की तलाश में इस देश का रुख करते हैं।
प्रवासी पंजाबी समुदाय
कनाडा में पहले से ही बड़ी संख्या में पंजाबी समुदाय बसा हुआ है ऐसे में वहां जाकर उन्हें घर जैसा माहौल लगता है। पंजाबी समुदाय के लोगों की बढ़ती जनसंख्या के कारण कनाडा को दूसरा पंजाब भी कहा जाता है।
बसने की प्रक्रिया आसान
अन्य विकसित देशों के मुकाबले कनाडा में बसने की प्रक्रिया बेहद आसान है। यहां कई प्रवास कार्यक्रम होते हैं जो स्किल्ड वर्कर्स के लिए तो सोने पर सुहागा होते हैं। ऐसे में पंजाब से लोग इस देश में रुख करते हैं।
खेती के लिए जमीन
पंजाब के किसान अन्य प्रदेशों के किसानों की तुलना में अमीर होते हैं। कनाडा की बड़ी और खुली जमीन पंजाबियों को खासकर उन लोगों को जो खेती से जुड़े हुए हैं बेहद आकर्षित करती है।
पुनर्मिलन
जैसा की हमने आपको पहले बताया कि कनाडा को दूसरा पंजाब कहा जाता है। ऐसे में जो पंजाबी पहले से कनाडा में बसे हैं वो अपने पिंड के अन्य सदस्यों को स्पॉन्सर कर वहां बुलाते हैं।
कनाडा पहुंचे
भारत से कनाडा के लिए कई सीधी फ्लाइट संचालित होती हैं। एयर इंडिया और एयर कनाडा से आप 14-15 घंटे के समय में कनाडा पहुंच सकते हैं। अगर आप पंजाब से कनाडा जा रहे हैं तो अमृतसर या चंडीगढ़ से यात्रा करें।
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited