होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Top 7 TV Gossips: 'कुमकुम भाग्य' फेम पूजा बनर्जी दूसरी बार बनने वाली हैं मां, इस TV शो में नजर आएंगी मौनी रॉय!

Top 7 TV Gossips 28 March, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई दिलचस्प और बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ 'कुमकुम भाग्य' फेम पूजा बनर्जी जल्द ही दूसरी बार मम्मी बनने वाली हैं। वहीं मौनी रॉय को लेकर अटकलें लग रही हैं कि वह टीवी शो में नजर आ सकती हैं।

28 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें 28 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08
Share

28 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 28 March, 2025: टीवी के गलियारे से रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। 'कुमकुम भाग्य' फेम पूजा बनर्जी से लेकर मौनी रॉय जैसे कई सितारे चर्चा में आ गए हैं। जहां एक तरफ पूजा बनर्जी ने फैंस को खुशखबरी दी है कि वह जल्द ही दोबारा मम्मी बनने वाली हैं। वहीं दूसरी ओर मौनी रॉय को लेकर अटकलें लग रही हैं कि वह 'जादू तेरी नजर' में नजर आ सकती हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी ने खरीदा नया घर देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी ने खरीदा नया घर
02 / 08
Share

देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी ने खरीदा नया घर

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने हाल ही में मुंबई में 16 करोड़ रुपये का नया घर खरीदा है। इससे जुड़ी झलक भी कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। वीडियो में देबिना बनर्जी की खुशी अलग ही स्तर पर नजर आई।

03 / 08
Share

जन्नत जुबैर और मिस्टर फैजू के ब्रेकअप की खबरों पर बोले राजीव अदातिया

राजीव अदातिया से हाल ही में सवाल किया गया कि जन्नत जुबैर और मिस्टर फैजू रिलेशनशिप में थे और क्या उनका ब्रेकअप हो गया है? इसपर राजीव ने जवाब दिया, "मुझे नहीं पता और मैंने कभी दोनों से पूछा भी नहीं। लेकिन हां दोनों तरफ से प्यार और सम्मान है एक-दूजे के लिए। काफी सालों का रिश्ता है, दोस्ती है दोनों की। प्यार और सम्मान दोनों की ओर से है।"

04 / 08
Share

शिल्पा शिरोडकर ने पति संग शेयर की रोमांटिक फोटो

शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में अपने पति अपरेश रंजीत के साथ फोटो शेयर की है, जिसमें वह उनके साथ किसी रेस्त्रां में नजर आईं। फोटो में एक्ट्रेस पति के साथ रोमांटिक अंदाज में पोज देती दिखाई दीं।

05 / 08
Share

'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस पूजा बनर्जी के घर फिर गूंजेगी किलकारियां

'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस पूजा बनर्जी के घर फिर से किलकारियां गूंजने वाली हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। फोटो में एक्ट्रेस बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। पूजा ने कैप्शन में लिखा, "सना जल्द ही बड़ी बहन बनने वाली है।"

06 / 08
Share

'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' से वायरल हुआ शिवांगी जोशी का नया लुक

'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' से शिवांगी जोशी का एक और लुक वायरल हुआ है। फोटो में शिवांगी जोशी सूट पहने आम लड़की की तरह नजर आईं। सेट से सामने आए इस बीटीएस फोटो ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

07 / 08
Share

'जादू तेरी नजर' में दिखाई देंगी मौनी रॉय

मौनी रॉय को हाल ही में 'जादू तेरी नजर' के सेट पर देखा गया है। इसके बाद से ही अटकलें लग रही हैं कि मौनी रॉय जल्द ही शो में नजर आ सकती हैं। बता दें कि मौनी रॉय सुपरनैचुरल शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। साथ ही एक्ट्रेस जल्द ही 'भूतनी' में भी नजर आने वाली हैं।

08 / 08
Share

TRP गिरते ही 'गुम है किसी के प्यार में' के मेकर्स ने किया बड़ा बदलाव

'गुम है किसी के प्यार में' की इस सप्ताह टीआरपी मात्र 1.3 आई थी। बीते कई सप्ताह से शो के हालात यही बने हुए हैं। वहीं अब 'गुम है किसी के प्यार में' से जुड़े सूत्रों ने शो को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। सूत्र का कहना है, "सेट पर मीटिंग्स हो रही हैं। स्टोरी लाइन जल्द ही बदलने वाली है। मेकर्स अभी करंट स्टोरी पर काम कर रहे हैं और ये तलाशने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या बदलना है।"