ब्लू जींस पहनने पर हो जाती है जेल, भूलकर भी मत कर लेना इस देश की यात्रा

पृथ्वी पर मौजूद तमाम मुल्क विकास की ओर बढ़ रहे हैं दिन दोगुनी रात चोगुनी तरक्की कर रहे हैं। कोई भी देश जब तरक्की करता है तो वहां के लोगों के जीवन में भी बदलाव आता है और लोग ज्यादा आजादी से अपना जीवन जीते हैं। ये बात जानकर आपको हैरानी होगी कि 21वीं सदी में भी एक ऐसा मुल्क है जहां पर जींस पहनने पर भी आपको जेल हो सकती है।

भूलकर भी मत जाना नॉर्थ कोरिया
01 / 06

भूलकर भी मत जाना नॉर्थ कोरिया

तानाशाही शासन के द्वारा संचालित होने वाले देश नॉर्थ कोरिया में ऐसे कई नियम हैं जो आपकी रूह को कंपा देंगे। इस देश में अगर आपने जींस पहना तो आपको गिरफ्तार करके सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

देशद्रोह है जींस पहनना
02 / 06

देशद्रोह है जींस पहनना

नॉर्थ कोरिया में जींस को पश्चिमी संस्कृति का प्रतीक माना जाता है सीधे शब्दों में समझें तो ये देश अमेरिका का विरोधी है और इस फैशन को वो अमेरिकी संस्कृति की ही देन मानता है।

ब्लू जींस
03 / 06

ब्लू जींस

नॉर्थ कोरिया अपने लोगों को जींस पहनने नहीं देता ये तो आपको पता चल गया होगा लेकिन, ब्लू जींस का तो वो भरसक विरोधी है। वहां मानना है कि इस तरह के कपड़े उनके मूल्यों के लिए घातक हैं।

युवाओं पर निशाना
04 / 06

युवाओं पर निशाना

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह बिल्कुल भी ये नहीं चाहते कि उनके देश में रहने वाले युवा जींस पहनकर बाहरी संस्कृति से प्रभावित हों। विदेशी विचारधारा और पश्चिमी फैशन बगावत के सुर बुन सकता है।

तमाम चीजों पर है बैन
05 / 06

तमाम चीजों पर है बैन

नॉर्थ कोरिया में जींस के अलावा कोई भी वेस्टर्न कपड़े, लेदर जैकट, पियर्सिंग यहां तक की हेररस्टाइल पर भी पूरी तरह से वहां के तानाशाह का ही नियंत्रण है।

बहुत मुश्किल है वीजा मिलना
06 / 06

बहुत मुश्किल है वीजा मिलना

नॉर्थ कोरिया घूमने जाना तकरीबन-तकरीबन नामुमकिन ही होता है। यहां पर्यटन वीजा देने से पहले तमाम तरह की जांच पड़ताल होती है। अमेरिकी, दक्षिण कोरियाई और जापानी नागरिक तो यहां पर लगभग-लगभग बैन ही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited