ब्लू जींस पहनने पर हो जाती है जेल, भूलकर भी मत कर लेना इस देश की यात्रा

पृथ्वी पर मौजूद तमाम मुल्क विकास की ओर बढ़ रहे हैं दिन दोगुनी रात चोगुनी तरक्की कर रहे हैं। कोई भी देश जब तरक्की करता है तो वहां के लोगों के जीवन में भी बदलाव आता है और लोग ज्यादा आजादी से अपना जीवन जीते हैं। ये बात जानकर आपको हैरानी होगी कि 21वीं सदी में भी एक ऐसा मुल्क है जहां पर जींस पहनने पर भी आपको जेल हो सकती है।

01 / 06
Share

भूलकर भी मत जाना नॉर्थ कोरिया

तानाशाही शासन के द्वारा संचालित होने वाले देश नॉर्थ कोरिया में ऐसे कई नियम हैं जो आपकी रूह को कंपा देंगे। इस देश में अगर आपने जींस पहना तो आपको गिरफ्तार करके सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

02 / 06
Share

देशद्रोह है जींस पहनना

नॉर्थ कोरिया में जींस को पश्चिमी संस्कृति का प्रतीक माना जाता है सीधे शब्दों में समझें तो ये देश अमेरिका का विरोधी है और इस फैशन को वो अमेरिकी संस्कृति की ही देन मानता है।

03 / 06
Share

ब्लू जींस

नॉर्थ कोरिया अपने लोगों को जींस पहनने नहीं देता ये तो आपको पता चल गया होगा लेकिन, ब्लू जींस का तो वो भरसक विरोधी है। वहां मानना है कि इस तरह के कपड़े उनके मूल्यों के लिए घातक हैं।

04 / 06
Share

युवाओं पर निशाना

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह बिल्कुल भी ये नहीं चाहते कि उनके देश में रहने वाले युवा जींस पहनकर बाहरी संस्कृति से प्रभावित हों। विदेशी विचारधारा और पश्चिमी फैशन बगावत के सुर बुन सकता है।

05 / 06
Share

तमाम चीजों पर है बैन

नॉर्थ कोरिया में जींस के अलावा कोई भी वेस्टर्न कपड़े, लेदर जैकट, पियर्सिंग यहां तक की हेररस्टाइल पर भी पूरी तरह से वहां के तानाशाह का ही नियंत्रण है।

06 / 06
Share

बहुत मुश्किल है वीजा मिलना

नॉर्थ कोरिया घूमने जाना तकरीबन-तकरीबन नामुमकिन ही होता है। यहां पर्यटन वीजा देने से पहले तमाम तरह की जांच पड़ताल होती है। अमेरिकी, दक्षिण कोरियाई और जापानी नागरिक तो यहां पर लगभग-लगभग बैन ही हैं।