घर खरीदने में बहुत काम का है 5-20-30-40 फॉर्मूला, जेब पर कभी नहीं पड़ेगा बोझ

अपना घर हो, ये हर किसी का सपना होता है। मगर घर खरीदने से पहले फाइनेंशियल प्लानिंग जरूरी है। फाइनेंशियल प्लानिंग से आप घर खरीदने के लिए होने वाले खर्च का बजट बना सकते हैं। बजट अच्छा हो तो फाइनेंशियल संकट से बचा जा सकता है। यदि आप पहली बार खरीद घर रहे हैं तो एक फॉर्मूला अपनाएँ। ये है 5-20-30-40। क्या है ये फॉर्मूला और कैसे करता है काम आगे समझिए।

5-20-30-40 वाला फॉर्मूला
01 / 05

5-20-30-40 वाला फॉर्मूला

5-20-30-40 वाले फॉर्मूले में ये केवल नंबर नहीं हैं, बल्कि सुझाव हैं। हर नंबर अपने साथ एक वित्तीय सुझाव लिए हुए है। इसमें 5 का मतलब है कि घर की कीमत आपकी सालाना कमाई से 5 गुना से अधिक न हो।

20 साल या उससे कम अवधि का लोन
02 / 05

20 साल या उससे कम अवधि का लोन

अगर आपकी सालाना कमाई 15 लाख है तो घर की कीमत 75 लाख रु से अधिक नहीं होनी चाहिए। 20 का अर्थ है कि आपको 20 साल या उससे कम अवधि का लोन लेना है।

कितनी हो ईएमआई
03 / 05

कितनी हो ईएमआई

30 यहां पर एक प्रतिशत है। इसका मतलब है कि आपकी ईएमआई आपकी मासिक कमाई के 30 फीसदी से ज्यादा न हो। 1 लाख रु मंथली इनकम है तो आपकी ईएमआई 30 हजार से ज्यादा न हो।

कितनी हो डाउन पेमेंट
04 / 05

कितनी हो डाउन पेमेंट

अब बात करते हैं 40 की। 40 भी एक प्रतिशत है। इसका अर्थ है कि आपको घर की कीमत का 40 फीसदी पैसा डाउन पेमेंट के तौर पर चुकाना है। यानी अगर घर की कीमत 60 लाख रु है तो 24 लाख रु आपको डाउन पेमेंट देनी है। ये आपका टार्गेट होना चाहिए।

लोन चुकाना आसान हो जाएगा
05 / 05

लोन चुकाना आसान हो जाएगा

40 फीसदी डाउन पेमेंट इसलिए क्योंकि इससे आपकी बकाया लोन राशि कम हो जाएगी और आपको कम ब्याज देना होगा। इससे लोन चुकाना आसान हो जाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited