भारत में आधार कार्ड तो पकिस्तान में क्या, पड़ोसी देश का ये है पहचान पत्र
My Aadhaar: आधार कार्ड भारत में मौजूद सबसे आवश्यक डॉक्यूमेंट में से एक है। बैंक में अकाउंट से खुलवाने से लेकर देश के नागरिक की पहचान स्थापित करने तक में यह महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पड़ोसी देश पकिस्तान की तुलना अक्सर किसी न किसी चीज को लेकर भारत से की जाती है। जिस तरह भारत में आधार कार्ड है वैसे ही पकिस्तान में भी कोई न कोई डॉक्यूमेंट होगा ही। आज हम आपको पकिस्तान के पहचान पत्र के बारे में बताने जा रहे हैं।
आधार कार्ड
आधार कार्ड भारत में मौजूद सबसे आवश्यक डाक्यूमेंट्स में से एक है। आपको बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, कॉलेज में एडमिशन चाहिए हो या फिर देश के नागरिक के रूप में अपनी पहचान सिद्ध करनी हो, आधार कार्ड हर जगह काम आता है।और पढ़ें
पाकिस्तान में क्या?
क्या आपने कभी सोचा है कि जिस तरह भारत में आधार कार्ड है उसी तरह पकिस्तान में कौन सा ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसका इस्तेमाल लगभग हर जगह पर होता है? आज हम आपको पाकिस्तानी पहचान पत्र के बारे में बताने जा रहे हैं।और पढ़ें
NADRA कार्ड
जैसे भारत में आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है वैसे ही पकिस्तान में NADRA कार्ड का इस्तेमाल होता है। NADRA, नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑथोरिटी का संक्षिप्त रूप है और टेक्नोलॉजी के मामले में यह भी आधार कार्ड जैसा ही होता है।और पढ़ें
ऐसा होता है NADRA कार्ड
NADRA कार्ड को CNIC, कंप्यूटराइज्ड नेशनल आइडेंटिटी कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। जैसे आधार कार्ड में 12 नंबर होते हैं वैसे ही CNIC में 13 नंबर होते हैं। इसके साथ ही इस कार्ड को बनाने के लिए व्यक्ति के फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन जैसे बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल भी किया जाता है।और पढ़ें
5
ये तिल होते हैं भाग्यशाली, बना देते हैं करोड़पति
Nov 24, 2024
साल 2025 के लकी मूलांक
Nov 24, 2024
फेफड़ों की गंदगी को चुटकियों में साफ करेगी ये हर्बल चाय, प्रदूषण के असर को भी करती है कम, खुलकर आती है सांस
अनारकली पहन बड़ी दीदी बनीं करिश्मा कपूर.. बहन करीना की साड़ी से यूं किया मैच, जूती-झुमकी भी सुपरहिट
तेज दिमाग है तो पांच सेकंड में E ढूंढकर दिखाओ, मान लेंगे सुपर चैंपियन
मंगल और शनि मिलकर बनाएंगे षडाष्टक योग, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम
डॉन ब्रैडमेन क्लब में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited