Aadhar: करीब आ गई है डेडलाइन, मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट करवाने की ये है आखिरी तारीख
Aadhar: क्या आपके आधार कार्ड में आपका नाम या कोई अन्य जानकारी गलत है? या फिर क्या आपके आधार में पुरानी फोटो लगी हुई जिसे आपको अपडेट करवाना है? आपको बता दें कि फिलहाल आधार में बदलाव और अपडेट संबंधी सभी काम मुफ्त में किये जा रहे हैं। आपको नाम बदलवाना हो, कोई जानकारी ठीक करवानी हो य फिर फोटो ही अपडेट क्यों न करवानी हो, आपको एक रुपये की भी फीस नहीं देनी होगी। लेकिन मुफ्त में आधार अपडेट करवाने की आखिरी तारीख बहुत ही करीब है।
मुफ्त में अपडेट होगा आधार
Aadhar Card Update: क्या आपके आधार कार्ड में आपका नाम या कोई जानकारी गलत है? या फिर आधार कार्ड में आपकी पुरानी फोटो लगी है जिसे आपको बदलवाना है? फिलहाल आप बिना एक भी रुपये दिए मुफ्त में आधार अपडेट करवा सकते हैं।
क्या है डेडलाइन
यहां आपको ध्यान रखना होगा कि अगर आप आधार कार्ड में बिना किसी फीस के जानकारी अपडेट करवाना चाहते हैं तो आपके पास बस 14 सितंबर 2024 तक का ही समय है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने मुफ्त में आधार अपडेट करने के लिए डेडलाइन तय पहले से तय की हुई है।
पहले बढ़ाई गई थी डेडलाइन
आपको बता दें कि इससे पहले UIDAI ने कई बार मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट करने की डेडलाइन को आगे भी बढ़ाया था। इस बार UIDAI द्वारा डेडलाइन आगे बढ़ाई जाएगी या नहीं यह देखना होगा। फिलहाल मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट करवाने की डेडलाइन 14 सितंबर 2024 ही है।
UIDAI के अनुसार
UIDAI के अनुसार सभी यूजर्स को कम से कम 10 साल में एक बार अपने आधार कार्ड में अपनी फोटो जरूर अपडेट करवा लेनी चाहिए। अगर आप भी 10 साल से ज्यादा समय से आधार कार्ड में एक ही फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इस सुनहरे मौके का लाभ उठाकर मुफ्त में आधार अपडेट करवा लेना चाहिए।
इन बातों का रखें ध्यान
ध्यान रहे कि UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार आप पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल, रेंट अग्रीमेंट, बैंक पासबुक), MNREGA/NREGA लेबर कार्ड, डोमिसाइल सर्टिफिकेट जैसे डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए कर सकते हैं।
ऑनलाइन ऐसे अपडेट करें आधार
सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज कर लॉग इन करें। इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट सेक्शन में जाकर अपनी जानकारी चेक करें। जो जानकारी गलत हो उसे ठीक करके संबंधित डॉक्यूमेंट की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें। इसके बाद अपनी एप्लीकेशन सबमिट कर दें और रेफेरेंस नंबर लिख लें।और पढ़ें
Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने पलट दिया सब कुछ, पहले T20 में देखता रह गया अफगानिस्तान
ये हैं मुंबई के 5 सबसे महंगे घर, जानें कीमत और मालिक के नाम
THROWBACK : 'ये मर भी रहा होगा तो भी इसे '......रश्मि देसाई ने खुलेआम बोले थे सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करेले से भी कड़वे बोल
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
Honda Amaze के ZX वेरिएंट पर टूट पड़े ग्राहक, कुल बुकिंग का 60 फीसदी इसी के लिए
Interdependent Relationship: क्या होता है इंटरडिपेंडेंट रिलेशनशिप, खुशी के लिए अपना रहे कपल्स, सफल शादी का रामबाण मान रहे एक्सपर्ट्स
Nails Care In Winter: सर्दियों में बार बार टूट रहे नाखून, तो इन आसान तरीकों से करें नेल केयर
IEC 2024: पिछली तिमाही में क्यों सुस्त पड़ी इकोनॉमी? बोले पीयूष गोयल- 'सरकार क्वार्टर से क्वार्टर तक नहीं चलती'
AWES Teacher Result 2024: घोषित हुए AWES शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे, awesindia.com पर करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited