Air Conditioner: AC कर रहा है आवाज, कूलिंग हो गई खत्म, जान लीजिये वजह

Air Conditioner: गर्मियों के साथ-साथ मॉनसून में भी एयर कंडीशनर बहुत ही जरूरी हो जाता है। मॉनसून की चिपचिपाहट और उमस भरी गर्मी से राहत देने में AC बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। क्या आपके AC की आवाज बढ़ गई है और कूलिंग कम हो गई है? इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके AC की बढ़ी हुई आवाज और कम हो चुकी कूलिंग के पीछे क्या वजह हो सकती है और आप इस समस्या से कैसे छुटकारा पा सकते हैं।

01 / 05
Share

AC है जरूरी​

गर्मियों के साथ-साथ मॉनसून की उमस और चिपचिपाहट से राहत दिलाने के लिए भी AC भी बहुत ही जरूरी होते हैं। AC न हो तो आप बारिश की वजह से पैदा हुई उमस और चिपचिपाहट से परेशान हो जाएंगे।

02 / 05
Share

​AC से आवाज

लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि AC की आवाज बढ़ जाती है और कूलिंग कम हो जाती है।

03 / 05
Share

​क्या आप जानते हैं?

क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है और आपके AC की आवाज बढ़ने और कूलिंग कम होने का क्या कारण होता है।

04 / 05
Share

ये हो सकती है वजह​

AC के फिल्टर में अक्सर बहुत धूल जम जाती है। इसकी वजह से AC को हवा खींचने के लिए ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है जिसकी वजह से बिजली की खपत बढ़ जाती है और AC की मोटर की आवाज भी बढ़ जाती है।

05 / 05
Share

​ऐसे सुलझाएं समस्या

AC का प्लग निकालकर सामने से AC को खोल लें और फिल्टर निकालकर कपड़े वाले ब्रश से धीरे-धीरे रगड़कर पहले धूल झाड़ लें। इसके बाद फिल्टर को पानी से अच्छी तरह धोकर इसे सुखाकर वापस लगा दें।