Indian Railways: ट्रेन में यात्रा के दौरान सिर्फ इतना ले जा सकते हैं घी, जान लें नियम

Indian Railways: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है और रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों से अपना सफर पूरा करते हैं। यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो और उनकी यात्रा मंगलमय रहे इसके लिए रेलवे ने कुछ नियम निर्धारित किये हैं जिनका पालन आवश्यक है। ट्रेन की यात्रा में कौन सा सामान कितनी मात्रा में ले जा सकते हैं, यह भी इन्हीं नियमों में बताया गया है। आपको जानकर शायद हैरानी हो लेकिन ट्रेन में अगर देसी घी लेकर यात्रा कर रहे हैं तो इसका भी नियम है।

01 / 05
Share

भारतीय रेलवे और भीड़

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है और रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों से अपनी यात्रा को पूरा करते हैं। यात्रियों को सफर के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो और उनका अनुभव अच्छा हो इसके लिए रेलवे ने कुछ जरूरी नियम तय किये हैं जिनका पालन आवश्यक है।

02 / 05
Share

जानकर होगी हैरानी

आपको जानकार शायद हैरानी होगी लेकिन ट्रेन में देसी घी लेकर यात्रा करने से संबंधित नियम भी हैं और आप ट्रेन में एक तय मात्रा तक ही देसी घी लेकर यात्रा कर सकते हैं। अगर आप गांव से शहर आ रहे हैं और साथ में देसी घी लेकर यात्रा कर रहे हैं तो आपको ये नियम जान लेना चाहिए।

03 / 05
Share

सिर्फ इतना घी

एक यात्री भारतीय ट्रेन में अधिकतम 20 किलो जितना घी लेकर ही यात्रा कर सकता है। वो भी तब, जब घी टिन के कनस्तर में सील बंद हो। अगर इससे ज्यादा घी लेकर ट्रेन में यात्रा करनी है तो आपको पहले रेलवे के स्टाफ से बात करनी होगी।

04 / 05
Share

क्यों नहीं ले जा सकते?

दरअसल ट्रेन का औसत तापमान उतना ही होता है जितना एक कमरे का होता है। इस तापमान पर अक्सर घी तरल ही रहता है। घी के गिरने से ट्रेन में यात्रियों के फिसलकर गिरने और दुर्घटना होने का खतरा रहता है। इसीलिए ट्रेन में 20 किलोग्राम से अधिक घी लेकर यात्रा नहीं कर सकते।

05 / 05
Share

लिमिट से कम

अगर आप 20 किलोग्राम से कम घी लेकर ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो कोई दिक्कत की बात नहीं है बस यह सुनिश्चित कर लें कि घी जिस बर्तन या डिब्बे में है वो लीक न हो रहा हो और उसमें से घी न गिर रहा हो। वहीं अगर आप इससे ज्यादा घी लेकर यात्रा कर रहे हैं तो आपको रेलवे के स्टाफ को सूचना देनी होगी।