Wedding Invitation: शादियों के सीजन में फर्जी इनविटेशन से रहें सावधान, मोबाइल का डेटा हो सकता है चोरी

Wedding Invitation: भारत में नवंबर के महीने को शादियों का सीजन भी कहा जाता है। हर साल नवंबर में लाखों शादियां होती हैं जिस वजह से भारत की अर्थव्यवस्था को भी बूस्ट मिलता है। इस साल नवंबर में भी लाखों लोग शादी करने जा रहे हैं। इसी बात का फायदा अब धोखेबाज उठा रहे हैं। हाल ही में ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें शादी के फर्जी इनविटेशन भेजकर लोगों के मोबाइल को हैक किया गया है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने भी इस मामले को लेकर लोगों को आगाह रहने को कहा है।

नवंबर और शादियां
01 / 05

नवंबर और शादियां

नवंबर के महीने को शादियों का सीजन भी कहा जाता है। देवउठनी एकादशी के बाद से ही भारत में शादियों के सीजन की शुरुआत हो जाती है और एक ही महीने में लाखों शादियां देखने को मिलती हैं। अब जमाना डिजिटल है और लोग अपनी शादी का इनविटेशन ऑनलाइन ही भेजते हैं।

धोखेबाज हुए तैयार
02 / 05

धोखेबाज हुए तैयार

ऑनलाइन और व्हाट्सऐप पर भेजे जाने वाले इनवाईट की बढ़ती संख्या को देखकर धोखेबाज चौकन्ने हो गए हैं। अब ये धोखेबाज फर्जी इनविटेशन भेज रहे हैं जिसपर एक क्लिक करने भर से ही आपका फोन हैक किया जा सकता है।

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने किया आगाह
03 / 05

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने किया आगाह

हिमाचल प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि धोखेबाज लोगों को शादी का नकली इनविटेशन भेज रहे हैं जो कि एक ऐप होता है। आम आदमी जब इस पर क्लिक करता है तो उसके फोन में वायरस घुस जाता है। धोखेबाज फोन हैक करके मैसेज भेज सकते हैं और आपका अकाउंट भी खाली कर सकते हैं।

ऐसे करें बचाव
04 / 05

ऐसे करें बचाव

हिमाचल प्रदेश पुलिस और साइबरसिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने ऐसे फर्जी इनविटेशन से बचने के लिए कहा है। पुलिस का कहना है कि लोगों को अनजान नंबर से आए किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए और न ही ऐप डाउनलोड करना चाहिए।

अगर हो गया स्कैम
05 / 05

अगर हो गया स्कैम

अगर आपके साथ ऐसा स्कैम हो जाता है तो आपको तुरंत एक्शन लेते हुए शिकायत दर्ज करवानी चाहिए। शिकायत दर्ज करवाने के लिए आप 1930 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप भारत सरकार की साइबर ठगी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited