Wedding Invitation: शादियों के सीजन में फर्जी इनविटेशन से रहें सावधान, मोबाइल का डेटा हो सकता है चोरी

Wedding Invitation: भारत में नवंबर के महीने को शादियों का सीजन भी कहा जाता है। हर साल नवंबर में लाखों शादियां होती हैं जिस वजह से भारत की अर्थव्यवस्था को भी बूस्ट मिलता है। इस साल नवंबर में भी लाखों लोग शादी करने जा रहे हैं। इसी बात का फायदा अब धोखेबाज उठा रहे हैं। हाल ही में ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें शादी के फर्जी इनविटेशन भेजकर लोगों के मोबाइल को हैक किया गया है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने भी इस मामले को लेकर लोगों को आगाह रहने को कहा है।

01 / 05
Share

नवंबर और शादियां

नवंबर के महीने को शादियों का सीजन भी कहा जाता है। देवउठनी एकादशी के बाद से ही भारत में शादियों के सीजन की शुरुआत हो जाती है और एक ही महीने में लाखों शादियां देखने को मिलती हैं। अब जमाना डिजिटल है और लोग अपनी शादी का इनविटेशन ऑनलाइन ही भेजते हैं।

02 / 05
Share

धोखेबाज हुए तैयार

ऑनलाइन और व्हाट्सऐप पर भेजे जाने वाले इनवाईट की बढ़ती संख्या को देखकर धोखेबाज चौकन्ने हो गए हैं। अब ये धोखेबाज फर्जी इनविटेशन भेज रहे हैं जिसपर एक क्लिक करने भर से ही आपका फोन हैक किया जा सकता है।

03 / 05
Share

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने किया आगाह

हिमाचल प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि धोखेबाज लोगों को शादी का नकली इनविटेशन भेज रहे हैं जो कि एक ऐप होता है। आम आदमी जब इस पर क्लिक करता है तो उसके फोन में वायरस घुस जाता है। धोखेबाज फोन हैक करके मैसेज भेज सकते हैं और आपका अकाउंट भी खाली कर सकते हैं।

04 / 05
Share

ऐसे करें बचाव

हिमाचल प्रदेश पुलिस और साइबरसिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने ऐसे फर्जी इनविटेशन से बचने के लिए कहा है। पुलिस का कहना है कि लोगों को अनजान नंबर से आए किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए और न ही ऐप डाउनलोड करना चाहिए।

05 / 05
Share

अगर हो गया स्कैम

अगर आपके साथ ऐसा स्कैम हो जाता है तो आपको तुरंत एक्शन लेते हुए शिकायत दर्ज करवानी चाहिए। शिकायत दर्ज करवाने के लिए आप 1930 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप भारत सरकार की साइबर ठगी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।