UIDAI Aadhar Card: 5 साल से छोटा है बच्चा बनवाना है आधार कार्ड? ऐसे बनेगा आसानी से, जान लीजिये तरीका

Aadhar Card How To Apply: बैंक में अकाउंट खुलवाना हो. पासपोर्ट बनवाना हो, स्कूल में बच्चे का दाखिला ही क्यों न करवाना हो, आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी भूमिका निभाता है। क्या आपका बच्चा 5 साल से छोटा है और उसका आधार कार्ड बनवाने के बारे में विचार कर रहे हैं? अगर हां तो यह खबर आके लिए ही है। आज हम आपको ब्लू आधार कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। 5 साल से कम उम्र वाले बच्चों का आधार कार्ड, ब्लू आधार कार्ड के नाम से जाना जाता है।

01 / 05
Share

​ब्लू आधार कार्ड

5 साल से कम उम्र वाले बच्चों के आधार कार्ड को ब्लू आधार कार्ड के नाम से जाना जाता है।

02 / 05
Share

न फिंगरप्रिंट, न स्कैन​

इस आधार कार्ड के लिए न ही बच्चे के फिंगरप्रिंट और ही आईरिस स्कैन की जरूरत होती है। यह आधार कार्ड बच्चे के माता-पिता के बायोमैट्रिक्स पर तैयार किया जाता है।

03 / 05
Share

कैसे बनवाएं?​

ब्लू आधार बनवाने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यहां आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुनकर उसमें बच्चे का नाम और अन्य जानकारी दर्ज करें।

04 / 05
Share

​इसके बाद

इसके बाद करीबी आधार सेवा केंद्र का अपॉइंटमेंट लें और अपॉइंटमेंट वाले दिन यहां पहुंचकर बच्चे का रजिस्ट्रेशन पूरा करवा लें।

05 / 05
Share

​आखिरी स्टेप

इसके बाद आपको एक्नॉलेज्मेंट स्लिप दी जायेगी जिसकी मदद से आप बच्चे की एप्लीकेशन ट्रैक कर सकते हैं।