दिवाली के लिए कर रहे हैं तत्काल टिकट, दिक्कत से बचने के लिए रखें इन 5 बातों का ध्यान

IRCTC Tatkal Train Ticket Booking: यदि आप दिवाली पर घर जाने की तैयारी कर रहे हैं और तत्काल टिकट के भरोसे बैठे हैं तो यह खबर आपके लिए है। तत्काल टिकट बुक करते समय वेटिंग की समस्या से बचने के लिए इन 5 बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

01 / 06
Share

क्या है बुकिंग का समय

AC क्लास के टिकट सुबह 10 बजे से और स्लीपर क्लास के टिकट 11 बजे से बुक होते हैं। बता दें कि तत्काल विंडो ट्रेन चलने की तारीख से एक दिन पहले ओपन होती है। यानी यदि आप 31 अक्टूबर को यात्रा करना है तो आपको 29 या 30 अक्टूबर को टिकट बुक करनी होगी। ऐसे में आपको सही समय की जानकारी होना बहुत जरूरी है। ताकि आप घर की दिवाली मिस न कर सकें।

02 / 06
Share

समय पर लॉगिन करें

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट पर लॉगिन करें। बुकिंग समय से पहले लॉगिन करना जरूरी है ताकि आप जल्दी से बुकिंग शुरू कर सकें। इसके लिए लॉगिन 2 से 5 मिनट पहले ही कर लेना चाहिए।

03 / 06
Share

फास्ट इंटरनेट कनेक्शन

तत्काल टिकट जल्दी बुक करने के लिए फास्ट और स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत जरूरी है। धीमे इंटरनेट से टिकट कन्फर्म होने में देरी हो सकती है। यदि आपके एरिया में 5G अच्छे से काम करता है तो ही इसका इस्तेमाल करें नहीं तो 4G पर नेटवर्क स्विच करें।

04 / 06
Share

पैसेंजर डिटेल्स पहले से सेव करें

तत्काल बुकिंग में सेकेंड में खेल होता है। ऐसे में आप जितना समय बचा सकते हैं बचाने की कोशिश करें। ट्रेन का नाम और नंबर पहले से लिख लें। साथ ही बुकिंग प्रोसेस को तेजी से पूरा करने के लिए IRCTC अकाउंट में पैसेंजर डिटेल्स पहले से सेव कर लें। इससे समय बर्बाद नहीं होगा और आप टिकट जल्दी बुक कर पाएंगे।

05 / 06
Share

पेमेंट मोड पहले से चुनें

पेमेंट के लिए जो भी मोड (UPI, कार्ड, नेट बैंकिंग) आप उपयोग करना चाहते हैं, उसकी जानकारी पहले से तैयार रखें। इससे पेमेंट जल्दी हो जाएगा और टिकट वेटिंग लिस्ट में जाने का खतरा कम रहेगा। आप UPI या वॉलेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

06 / 06
Share

ट्रेन और सीट विकल्प पहले तय करें

किस ट्रेन और क्लास में यात्रा करनी है, इसका निर्णय पहले ही कर लें। तत्काल टिकट के लिए उपलब्ध ट्रेनों और उनके विकल्पों की जानकारी पहले से देखकर आप बुकिंग समय पर निर्णय जल्दी ले सकेंगे। फिर फटाफट ट्रेन और यात्री की जानकारी दर्ज करें और पेमेंट करें। इन टिप्स को फॉलो करके आप तत्काल टिकट बुकिंग में सफल हो सकते हैं और वेटिंग लिस्ट की समस्या से बच सकते हैं।