क्या परिवार के सभी लोगों का बन सकता है आयुष्मान कार्ड, सरकार किसे देगी 5 लाख अधिक

70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जरिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे। बीते दिन हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने यह फैसला लिया।

01 / 05
Share

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत 70 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख रुपये तक के हेल्थ कवरेज की मंजूरी दी है। 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य देखभाल कवरेज के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक अलग कार्ड मिलेगा। और पढ़ें

02 / 05
Share

कितने लोग ले सकते हैं लाभ

एक परिवार के कितने लोग आयुष्मान भारत स्कीम में शामिल हो सकते हैं, इसको लेकर सरकार ने किसी भी तरह की कोई लिमिट नहीं लगाई है। इस योजना में पात्र परिवारों के सभी सदस्यों को शामिल किया गया है, चाहे उनकी आयु कुछ भी हो। हालांकि, यह जरूरी है कि सदस्यों को इस स्कीम के लिए पात्र होना चाहिए।और पढ़ें

03 / 05
Share

5 लाख का हेल्थ कवरेज

परिवार के कुल चार लोगों को इलाज के लिए हेल्थ कवरेज 5 लाख रुपये का मिलेगा और बुजुर्ग को अलग से 5 लाख रुपये का कवरेज मिलेगा। बुजर्ग को मिलने वाला कवरेज परिवार के कवरेज में शामिल नहीं होगा। जो परिवार पहले से आयुष्मान भारत स्कीम के दायरे में हैं, उन्हें 70 पार के वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर साल 5 लाख रुपये तक का एडीशनल कवर मिलेगा।और पढ़ें

04 / 05
Share

करोड़ों लोगों को मिलेगा लाभ

70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जरिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार के इस फैसले से लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को फायदा होगा और 6 करोड़ से अधिक वरिष्ठ नागरिक पारिवारिक रूप से 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।और पढ़ें

05 / 05
Share

अलग बनेगा कार्ड

जो वरिष्ठ नागरिक अन्य पब्लिक हेल्थ इंश्योरेंस का पहले से ही लाभ ले रहे हैं वो या तो अपनी मौजूदा कवरेज को जारी रख सकते हैं या फिर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विकल्प को चुन सकते हैं। बुजुर्गों को इस स्कीम के लिए अलग से कार्ड बनाकर दिया जाएगा। साथ ही सरकार ने कहा कि किसी भी आय वर्ग के 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग इस स्कीम का लाभ ले सकेंगे। और पढ़ें