क्या परिवार के सभी लोगों का बन सकता है आयुष्मान कार्ड, सरकार किसे देगी 5 लाख अधिक
70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जरिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे। बीते दिन हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने यह फैसला लिया।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत 70 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख रुपये तक के हेल्थ कवरेज की मंजूरी दी है। 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य देखभाल कवरेज के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक अलग कार्ड मिलेगा। और पढ़ें
कितने लोग ले सकते हैं लाभ
एक परिवार के कितने लोग आयुष्मान भारत स्कीम में शामिल हो सकते हैं, इसको लेकर सरकार ने किसी भी तरह की कोई लिमिट नहीं लगाई है। इस योजना में पात्र परिवारों के सभी सदस्यों को शामिल किया गया है, चाहे उनकी आयु कुछ भी हो। हालांकि, यह जरूरी है कि सदस्यों को इस स्कीम के लिए पात्र होना चाहिए।और पढ़ें
5 लाख का हेल्थ कवरेज
परिवार के कुल चार लोगों को इलाज के लिए हेल्थ कवरेज 5 लाख रुपये का मिलेगा और बुजुर्ग को अलग से 5 लाख रुपये का कवरेज मिलेगा। बुजर्ग को मिलने वाला कवरेज परिवार के कवरेज में शामिल नहीं होगा। जो परिवार पहले से आयुष्मान भारत स्कीम के दायरे में हैं, उन्हें 70 पार के वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर साल 5 लाख रुपये तक का एडीशनल कवर मिलेगा।और पढ़ें
करोड़ों लोगों को मिलेगा लाभ
70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जरिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार के इस फैसले से लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को फायदा होगा और 6 करोड़ से अधिक वरिष्ठ नागरिक पारिवारिक रूप से 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।और पढ़ें
अलग बनेगा कार्ड
जो वरिष्ठ नागरिक अन्य पब्लिक हेल्थ इंश्योरेंस का पहले से ही लाभ ले रहे हैं वो या तो अपनी मौजूदा कवरेज को जारी रख सकते हैं या फिर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विकल्प को चुन सकते हैं। बुजुर्गों को इस स्कीम के लिए अलग से कार्ड बनाकर दिया जाएगा। साथ ही सरकार ने कहा कि किसी भी आय वर्ग के 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग इस स्कीम का लाभ ले सकेंगे। और पढ़ें
'दूसरी औरत' के लिए इन स्टार्स ने अपनी ही पहली पत्नी के पीठ में घोंपा छुरा, तोड़ा बसा-बसाया घर
नेपाल नहीं देखा तो क्या देखा, जिंदगी भर नहीं भुला पाएंगे नजारा, चाहकर भी नहीं आ पाओगे वापस
Color Mixing: आर्ट्स पसंद करने वाले ऐसे बनाइये हरा, नारंगी और बैंगनी, रंग करने में आएगा मजा
UGC NET और CSIR NET में क्या होता है अंतर, जानें कौन कर सकता अप्लाई
खूब लिख होगा PEN से, आज जान लीजिए इसका आविष्कार किसने और कब किया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited