क्या मां के आयुष्मान कार्ड पर बच्चे का भी होता है फ्री इलाज? जान लें नियम

Ayushman Card Benefits: आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत आयुष्मान कार्ड पर 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज कराया जा सकता है। यह योजना देश भर के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में लागू होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मां के आयुष्मान कार्ड पर बच्चे का भी इलाज हो सकता है।

01 / 05
Share

आयुष्मान कार्ड

आप ऑनलाइन घर बैठे भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी देनी होती हैं।

02 / 05
Share

मां के आयुष्मान कार्ड पर बच्चे का इलाज

जैसा कि हमने बताया आयुष्मान कार्ड पर 5 लाख तक का फ्री इलाज करवाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए परिवार के उसी व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन सरकार नवजात के लिए 28 दिन का समय देती है। यानी मां के आयुष्मान कार्ड पर ही 28 दिन तक बच्चे का इलाज किया जा सकता है। लेकिन इसके बाद इसका लाभ लेने के लिए बच्चे का ही आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा।

03 / 05
Share

क्या-क्या मिलते हैं फायदे

इस योजना के तहत, आयुष्मान कार्ड से भर्ती होने से पहले सात दिनों तक की जांचें, भर्ती के दौरान उपचार और भोजन, और डिस्चार्ज होने के बाद 10 दिनों तक का चेकअप और दवाएं फ्री में मिलती हैं।

04 / 05
Share

ये भी जानें

योजना में 1,500 से ज्यादा मेडिकल पैकेज शामिल हैं। इस योजना के तहत, परिवार के आकार, उम्र, या लिंग पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इसके अलावा योजना के तहत, सभी मौजूदा स्थितियों को पहले दिन से ही कवर किया जाता है। यह योजना देश भर के किसी भी सरकारी और निजी अस्पतालों में लागू होती है।

05 / 05
Share

घर बैठे कैसे बनाएं आयुष्मान कार्ड

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर ऐप स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करना है। अब ऐप ओपन करें और भाषा चुनकर लॉगिन पर टैप करें। मोबाइल नंबर दर्ज करें और वेरीफाई मोबाइल नंबर पर टैप करें। इसके बाद OTP दर्ज करें। इसके बाद अपना नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में सर्च करें, इसके लिए आपको स्टेट और जिला जैसी जानकारी भरनी है। लिस्ट में नाम आने पर आपको इसके बाद आधार की ई-केवाईसी करनी है। आपकी स्क्रीन पर आपका आयुष्मान कार्ड दिखेगा और इसे डाउनलोड कर लें।