बारिश से घर में आ रही है सीलन, दूर करने के लिए करें ये काम

घरों की दीवारों में सीलन आने की एक बड़ी वजह निर्माण के समय खराब क्वालिटी के सीमेंट का इस्तेमाल एक बड़ी वजह होता है।

01 / 05
Share

​दीवारों में सीलन

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से शहरों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। पानी लोगों के घरों भर गया है। सड़कें तलाब बन गई हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। बारिश का पानी लोगों को घरों को नुकसान पहुंचा रहा है। घरों की दीवारों में सीलन आ गई है। हालांकि, दीवारों को आप सीलन से बचा सकते हैं।

02 / 05
Share

कर सकते हैं ये काम

बारिश के मौसम में घर में सीलन वजह से पेंट और वॉल आर्ट खराब होने लगते हैं। घर को सीलन से बचाने के लिए आप वाटर प्रोटेक्शन केमिकल को सीमेंट में मिलाकर लगा सकते हैं। इसे आप सीलन वाली जगह पर लगा सकते हैं और सूखने के बाद उसपर पेंट कर सकते हैं।

03 / 05
Share

खराब क्वालिटी के सीमेंट

घरों की दीवारों में सीलन आने की एक बड़ी वजह निर्माण के समय खराब क्वालिटी के सीमेंट का इस्तेमाल एक बड़ी वजह होता है। कई बार छत पर पानी जमा होने की वजह से भी दीवार में सीलन आ जाती है।

04 / 05
Share

​वॉटरप्रूफिंग

ऐसे में बारिश शुरु होने से पहले ही आपको मरम्मत करवा लना चाहिए ताकि पानी जमा न हो। अगर आप अपने घर को वॉटरप्रूफिंग करवाते हैं तो आपके घर में सीलन की दिक्कत नहीं होगी।

05 / 05
Share

​ड्रेनेज पाइप

माना जाता है कि वॉटरप्रूफिंग कंपाउंड को सीमेंट में मिलाकर प्लास्टर करने और दरारों को भरने से सीलन नहीं लगती है। बारिश के मौसम में घर के ड्रेनेज पाइप को भी साफ करा लेना चाहिए।