बारिश से घर में आ रही है सीलन, दूर करने के लिए करें ये काम
घरों की दीवारों में सीलन आने की एक बड़ी वजह निर्माण के समय खराब क्वालिटी के सीमेंट का इस्तेमाल एक बड़ी वजह होता है।
दीवारों में सीलन
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से शहरों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। पानी लोगों के घरों भर गया है। सड़कें तलाब बन गई हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। बारिश का पानी लोगों को घरों को नुकसान पहुंचा रहा है। घरों की दीवारों में सीलन आ गई है। हालांकि, दीवारों को आप सीलन से बचा सकते हैं।
कर सकते हैं ये काम
बारिश के मौसम में घर में सीलन वजह से पेंट और वॉल आर्ट खराब होने लगते हैं। घर को सीलन से बचाने के लिए आप वाटर प्रोटेक्शन केमिकल को सीमेंट में मिलाकर लगा सकते हैं। इसे आप सीलन वाली जगह पर लगा सकते हैं और सूखने के बाद उसपर पेंट कर सकते हैं।
खराब क्वालिटी के सीमेंट
घरों की दीवारों में सीलन आने की एक बड़ी वजह निर्माण के समय खराब क्वालिटी के सीमेंट का इस्तेमाल एक बड़ी वजह होता है। कई बार छत पर पानी जमा होने की वजह से भी दीवार में सीलन आ जाती है।
वॉटरप्रूफिंग
ऐसे में बारिश शुरु होने से पहले ही आपको मरम्मत करवा लना चाहिए ताकि पानी जमा न हो। अगर आप अपने घर को वॉटरप्रूफिंग करवाते हैं तो आपके घर में सीलन की दिक्कत नहीं होगी।
ड्रेनेज पाइप
माना जाता है कि वॉटरप्रूफिंग कंपाउंड को सीमेंट में मिलाकर प्लास्टर करने और दरारों को भरने से सीलन नहीं लगती है। बारिश के मौसम में घर के ड्रेनेज पाइप को भी साफ करा लेना चाहिए।
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited