खत्म होने वाला है फ्री में आधार अपडेट करने का मौका, तुरंत कर लीजिए ये काम

खत्म होने वाला है फ्री में आधार अपडेट करने का मौका, तुरंत कर लीजिए ये काम

01 / 05
Share

आधार अपेडट

अगर आपको अपने आधार में किसी भी तरह की डिटेल्स अपडेट करवानी है आपके पास सुनहरा मौका है। आप बिना किसी शुल्क के आधार में अपनी डिटेल्स अपडेट करवा सकते हैं। अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है, तो उसे अपडेट करवाना जरूरी है। 14 सितंबर 2024 तक आधार को अपडेट करवाने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना है। इसके बाद आपको इस काम के लिए पैसा देना होगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार को समय-समय पर अपडेट करना जरूरी कर दिया है।

02 / 05
Share

अपडेट करवा सकते हैं ये डिटेल्स

UIDAI के मुताबिक, हर 10 साल में आधार कार्ड की डिटेल अपडेट करना अनिवार्य है। आधार की नियामक संस्था ने मुफ्त आधार अपडेट के लिए 14 दिसंबर, 2023 तक का समय दिया है। आप आसानी से अपने आधार की डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं।

03 / 05
Share

कब खत्म हो रही डेडलाइन

मुफ्त में आधार अपडेट करवाने की डेडलाइन 14 सितंबर 2024 है। पहले यह डेडलाइन 14 जून थी फिर UADAI ने इसे बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया। आपको बता दें कि ऑफलाइन आधार केंद्रों पर आधार अपडेट करना मुफ्त नहीं है। सिर्फ ऑनलाइन ही मुफ्त में आधार को अपडेट कराया जा सकता है। कोई भी https://myaadhaar.uidai.gov.in/ up पर myAadhaar पोर्टल के माध्यम से अपने आधार को अपडेट करा सकता है। हालांकि यदि आप इसे ऑफलाइन अपडेट करते हैं तो 50 रुपये का शुल्क लिया जाता है।

04 / 05
Share

ये डिटेल्स अपडेट करवा सकते हैं

कोई भी अपनी डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करवा सकता है। लेकिन जो लोग अपनी फोटो, आईरिस या अन्य बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट करना चाहते हैं, उन्हें आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा और लागू शुल्क का भुगतान करना होगा।

05 / 05
Share

ऐसे करें अपडेट

सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अपने आधार नंबर और वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन करें। ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। उसके बाद, डॉक्यूमेंट अपडेट सेक्शन पर जाएं और डिटेल्स की जांच करें। अगर कुछ भी गलत है, तो ड्रॉप-डाउन मेनू से आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट्स का चयन करें और निर्देश के अनुसार आवश्यक दस्तावेज के स्कैन अपलोड करें। आखिर में सबमिट आइकन पर क्लिक करें। यदि डिटेल्स सही हैं, तो कोई 'मैं वेरिफाई करता हूं कि उपरोक्त डिटेल्स सही हैं' विकल्प पर क्लिक करें। आपको SMS के जरिए एक सेवा अनुरोध संख्या (SRN) प्राप्त होगी। इसे नोट कर लें और ट्रैकिंग के लिए इसका उपयोग करें।