Delhi Air Quality: दिल्ली की हवा फिर बन रही है जहर, ऐसे रखें अपना खास ख्याल
Delhi Air Quality: हवा की क्वालिटी को मापने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का इस्तेमाल किया जाता है। दिल्ली की हवा की क्वालिटी (Delhi AQI) लगातार खराब हो रही है और इस वक्त दिल्ली की हवा में सांस लेना 10-12 सिगरेट पीने के बराबर है। ऐसे में अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो जरूरी है कि आपको पता हो कि खुदका ध्यान कैसे रखना है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ जरूरी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपना ध्यान रख सकते हैं।
दिल्ली की हवा
हर साल दिवाली के आस-पास देश की राजधानी दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलने की वजह से राजधानी की हवा जहरीली हो जाती है। दरअसल पराली का धुंआ दिल्ली के वातावरण में आ तो जाता है लेकिन मौसम में परिवर्तन होने की वजह से यह राज्य से बाहर नहीं जा पाता जिस वजह से राजधानी गैस चैम्बर बन जाती है।
एक बार फिर
इस साल फिर से दिल्ली की हवा प्रदूषित हो चुकी है। दिल्ली की हवा की क्वालिटी इतनी खराब हो चुकी है कि यहां पूरे दिन सांस लेना एक दिन में 10-12 सिगरेट पीने के बराबर है। आज हम आपको ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप इस जहर भरी हवा में अपना खास ध्यान रख सकते हैं।
बेवजह न निकलें बाहर
बेवजह घर से बाहर न निकलें। खासकर अपने घर के बुजुर्गों और बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें। अगर बहुत जरूरी है तभी घर से बाहर निकलें और N95 मास्क का इस्तेमाल करें।
एयर क्वालिटी चेक करते रहें
रोजाना एयर क्वालिटी चेक करें। घर से बाहर केवल तभी निकालें जब बहुत जरूरी काम हो या फिर जब एयर क्वालिटी में सुधार देखने को मिले। घर पर एयर प्योरीफायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
घर की वेंटिलेशन
घर की वेंटिलेशन को बेहतर करें। घर के भीतर धुम्रपान न करें। खाना बनाते हुए एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल करें। घर के भीतर ही वर्कआउट करें और अपने वर्कआउट को जितना हो सके सीमित रखें।
ये मिसाइल है दुनिया की सरताज, जद में है पूरा संसार
गाय-भैंस नहीं बल्कि इस भूरी चीज़ का दूध पीती हैं अनुष्का शर्मा.. मक्खन सी त्वचा का है राज, घर पर ही आप भी ऐसे बनाएं
ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, इतनी कीमत में पीढ़यां संवर जाएंगी
प्रेगनेंसी की शुरुआत में नजर आते हैं ये बदलाव, आम समझकर न करें इग्नोर
सफेद रंग की ये चीजें जोड़ों के लिए हैं खतरनाक, बढ़ाती हैं यूरिक एसिड, घुटने करते हैं किटकिट तो आज ही बना लें दूरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited