Indian Railway: ट्रेन में सिगरेट पीने पर कैसे पकड़े जाते हैं लोग, जानें क्या है इसकी सजा
Indian Railway: भारतीय ट्रेन में यात्रा कर रहे सभी यात्रियों का सफर सुखद शानदार और यादगार रहे इसके लिए रेलवे ने बहुत से नियम बनाए हैं। ऐसा ही एक नियम ट्रेन में स्मोकिंग से संबंधित है। अगर आप ट्रेन में स्मोकिंग करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको पेनल्टी तो देनी ही होगी साथ ही आपको जेल भी हो सकती है। लेकिन ट्रेन में स्मोकिंग करते हुए लोग आखिर पकड़े कैसे जाते हैं? आज हम आपको बतायेंगे कि इसकी सजा क्या है।
भारतीय ट्रेनें
भारतीय ट्रेनों में रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं और सभी यात्रियों का अनुभव शानदार और यादगार रहे इसके लिए रेलवे द्वारा कुछ जरूरी नियम तय किये गए हैं। ऐसा ही एक नियम ट्रेन में स्मोकिंग न करने का भी है। ट्रेन में स्मोकिंग करते हुए पकड़े जाने पर आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
क्या आप जानते हैं?
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ट्रेन में स्मोकिंग करते हुए लोग पकड़े कैसे जाते हैं और पकड़े जाने पर इसकी सजा क्या है? आज हम आपके इन्हीं कुछ सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे।
स्मोक डिटेक्टर्स
ट्रेन की बोगियों एन अब स्मोक डिटेक्ट करने वाले सेन्सर्स लगा दिए गए हैं। ये सेन्सर्स धुंए को पहचान लेते हैं और इसके बाद ट्रेन मेनेजर या गार्ड के कैबिन में लगे कण्ट्रोल पैनल में पता चलता है कि कौन सी बोगी में धुंआ डिटेक्ट हुआ है। गार्ड वहां पहुंचकर स्मोकिंग करने वाले व्यक्ति को पकड़ लेते हैं।
CCTV भी है
अब रेलवे द्वारा बनाए जा रहे नए कोच में CCTV कैमरा भी लगे हैं। जब भी कोई व्यक्ति स्मोकिंग के लिए गेट के पास जाएगा तो गार्ड के कैबिन में लगी स्क्रीन पर उसे देखकर पहचान लिया जाएगा और बाद में उसे पकड़ लिया जाएगा।
रुक जाएगी ट्रेन
इतना ही नहीं, भारतीय रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर एक और शानदार फीचर नई बोगियों में शुरू कर दिया है। नए बनाये जा रहे कोचों में जी ही धुंआ डिटेक्ट होगा ट्रेन अपने आप रुक जाएगी और फ़ौरन रेलवे स्टाफ स्मोक डिटेक्ट होने वाली जगह पर पहुंच जाएगा।
रोहित-कोहली नहीं, इन खिलाड़ियों को 2024 में Google पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
1430 दिन बाद इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी आमने-सामने, जान लीजिए रिकॉर्ड
मुश्किल में फंसी ये IPL टीम, सबसे सफल बल्लेबाज को लेकर बुरी खबर
समायरा की ऊंची उड़ान, 18 की उम्र में पायलट बनकर रचा इतिहास
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited