Traffic Rules: सड़क पर बनी लाइनों का जान लीजिये नियम, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलती

Traffic Rules: अगर आप भी गाड़ी चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की हो सकती है। रोड पर चलते हुए अक्सर आपने कुछ लाइनें जरुर देखी होंगी। ये लाइनें अलग अलग तरह की होती हैं और कभी-कभी अलग रंग की भी। ज्यादातर लोग इन लाइनों का मतलब नहीं जानते हैं। अगर आपको इन लाइनों का मतलब पता चल जाए तो आप भी सड़क को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे और ज्यादा सुरक्षित रूप से ड्राइविंग कर पाएंगे।

01 / 05
Share

सड़क और लाइनें​

आमतौर पर सड़क पर सफेद रंग और पीले रंग की लाइनें बनी होती हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इन लाइनों का मतलब नहीं जानते हैं।

02 / 05
Share

​गैप वाली सफेद लाइनें

यह लाइनें आमतौर पर किसी भी सड़क पर देखी जा सकती हैं। ये सफेद रंग की छोटी-छोटी लाइनें होती हैं जिनके बीच में गैप होता है। इसका मतलब है कि इस सड़क पर आप ओवरटेक कर सकते हैं।

03 / 05
Share

​ बिना गैप वाली सफेद लाइन

अगर किसी सड़क पर सफेद लाइन बनी है लेकिन कोई भी गैप नहीं है तो इसका मतलब होता है कि उस सड़क पर ध्यान से चलना है ओवरटेक नहीं करना है।

04 / 05
Share

बिना गैप वाली पीली लाइन​

अगर किसी सड़क पर दो पैरेलल पीली लाइनें हैं और इनमें कोई गैप नहीं है तो इसका मतलब होता है कि किसी भी हालत में ओवरटेक नहीं करना है न ही ओवरटेकिंग की कोशिश करनी है।

05 / 05
Share

​सड़क के दोनों तरफ सफेद लाइन

ज्यादातर सड़कों पर दोनों तरफ एक सफेद लाइन होती है जिसमें कोई गैप नहीं होता है। इसका मतलब होता है कि सड़क वहां खत्म हो रही है और उस लाइन से आगे सड़क नहीं है।