Ceiling Fan: ठंड में कम स्पीड पर चला रहे हैं पंखा, जानें क्या बिजली बिल भी होगा कम

Ceiling Fan: भारत के अधिकांश शहरों में अब ठंड का मौसम दस्तक देने लगा है। ठंड की वजह से अब घरों में पंखे बंद होने लगे हैं, वहीं कुछ लोग धीमी स्पीड पर पंखे का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि अगर पंखा कम स्पीड पर चल रहा है तो बिजली का इस्तेमाल भी कम होगा और बिजली भी कम ही आएगा। लेकिन क्या सचमुच ऐसा होता है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या पंखा धीमी स्पीड पर चलाने से बिजली बिल भी कम आएगा या नहीं।

01 / 05
Share

भारत और ठंड

भारत के अधिकांश शहरों में अब ठंड का मौसम दस्तक दे चुका है। ठंड आ जाने की वजह से अब अधिकतर घरों में पंखे धीमी गति पर चलने लगे हैं। बहुत से घर ऐसे भी हैं जहां पंखे का इस्तेमाल बिलकुल ही बंद हो चुका है।

02 / 05
Share

अधिकतर लोग

अधिकतर लोगों को लगता है कि क्यूंकि पंखा अब धीमी गति पर चल रहा है तो यह कम बिजली का इस्तेमाल करेगा और इस तरह बिजली बिल में भी कमी आएगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है?

03 / 05
Share

पंखे की बिजली की खपत

इससे पहले कि आप पंखे को धीमी गति पर चलाने से उसपर होने वाले असर को समझें, आपको पंखे की बिजली की खपत के बारे में जान लेना चाहिए। अगर आप एक पंखे को दिन में 12 घंटे तक नॉन स्टॉप चलाएं तो भी यह 0.9 वाट बिजली इस्तेमाल करता है। ध्यान रहे 1 यूनिट बिजली का मतलब 1000 वाट होता है।

04 / 05
Share

रेगुलेटर भी है जरूरी

पंखे की स्पीड को कम करना हो या इसे बढ़ाना हो, रेगुलेटर बहुत ही काम की चीज होती है। रेगुलेटर पंखे की मोटर तक जाने वाले वोल्टेज को कम करता है इसकी वजह से ही पंखे की रफ्तार कम हो जाती है।

05 / 05
Share

बिजली बिल होगा कम?

अब क्योंकि पंखे की मोटर तक उतनी ही वोल्टेज नहीं पहुंच रही है जितनी पहले पहुंच रही थी इसीलिए बिजली की खपत कम हो जाती है। इस तरह रेगुलेटर अगर काम कर रहा है तो धीमी गति पर पंखा चलाने से इसकी बिजली की खपत सचमुच कम हो जाती है।