Dubai Citizenship: जैकपॉट है दुबई की नागरिकता, मिल गई तो फ्री घर और सरकारी नौकरी

Dubai Citizenship: गोल्ड के व्यापार का एक प्रमुख केंद्र होने की वजह से दुबई को ‘गोल्ड सिटी’ भी कहा जाता है। दूसरी तरफ दुबई कई लोगों के सपनों का शहर भी बनता जा रहा है और लोग वहां जाकर रहना भी चाहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुबई की नागरिकता लेना बहुत ही मुश्किल है और इसके लिए आपको कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होता है। आइये आपको बताते हैं कि दुबई में रहने के लिए आपको किन शर्तों को पूरा करना होगा।

01 / 07
Share

शानदार क्वालिटी ऑफ लाइफ​

दुबई में क्वालिटी ऑफ लाइफ बेहद अच्छी है जिसकी वजह से बहुत से लोग वहां रहने की प्लानिंग करते हैं।

02 / 07
Share

​दुबई का नागरिक

दुबई के नागरिकों को सरकार की तरफ से घर, मुफ्त शिक्षा, खेती के लिए जमीन और कम टैक्स का भुगतान जैसे फायदे दिए जाते हैं।

03 / 07
Share

​आसान नहीं यहां

लेकिन दुबई की नागरिकता लेना आसान बिलकुल नहीं है। आपको कुछ नियमों और शर्तों का खास ध्यान रखना पड़ता है।

04 / 07
Share

​माता-पिता अमीराती, बच्चा विदेशी

अगर बच्चे का जन्म किसी अन्य देश में हुआ हो लेकिन उसके माता-पिता अमीराती हों तो बच्चे को दुबई की नागरिकता मिल सकती है।

05 / 07
Share

​अनाथों को नागरिकता

किसी बच्चे का जन्म UAE में हुआ हो लेकिन उसके माता-पिता न हों तो उसे भी दुबई की नागरिकता मिलती है।

06 / 07
Share

​30 साल रहना पड़ेगा

अगर आपके आस दुबई का परमानेंट रेजिडेंट पासपोर्ट है और आप 30 साल दुबई में रह लेते हैं तो आपको दुबई की नागरिकता मिल सकती है।

07 / 07
Share

​शादी भी है एक तरीका

अगर दुबई के नागरिक से शादी कर लें तो नागरिकता मिल सकती है लेकिन, पहले कोर्ट से अनुमति लेनी होगी और साथ ही व्यक्ति के पास परमानेंट पासपोर्ट होना चाहिए और कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिये।