Dubai City: दुबई में मेट्रो का कितना है किराया, दिल्ली वाली मेट्रो से कितनी है अलग
Dubai City: दुबई दुनिया के सबसे आधुनिक शहरों में से एक है। गोल्ड के व्यापार का प्रमुख केंद्र होने की वजह से दुबई को ‘गोल्ड सिटी’ के नाम से भी जाना जाता है। दुनिया के सबसे आधुनिक शहरों की तरह दुबई में भी मेट्रो ट्रेन मौजूद है। आइये आपको बताते हैं कि गोल्ड सिटी की मेट्रो दिल्ली मेट्रो से कितनी अलग है और साथ ही आपको दुबई मेट्रो का किराया भी बताते हैं।
दुबई मेट्रो
दुबई दुनिया के सबसे आधुनिक शहरों में से एक है और यहां मेट्रो ट्रेन की सुविधा भी है। दुबई का मेट्रो नेटवर्क 75 किलोमीटर से ज्यादा दूरी में फैला है और इस नेटवर्क पर कुल 53 स्टेशन मौजूद हैं।
दिल्ली और दुबई की मेट्रो
दिल्ली मेट्रो की तरह ही दुबई मेट्रो भी कलर स्कीम के आधार पर ऑपरेट करती है। हालांकि यहां सिर्फ 2 ही कलर की लाइन्स मौजूद हैं। दुबई में रेड और ग्रीन कलर की मेट्रो ट्रेनें चलती हैं।
बिना ड्राईवर के मेट्रो
दुबई मेट्रो नेटवर्क पर चलने वाली सभी ट्रेनें पूरी तरह बिना ड्राईवर के चलती हैं। दिल्ली मेट्रो 70-80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पर चलती है जबकि दुबई मेट्रो 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती है।
दिल्ली मेट्रो बनाम दुबई मेट्रो
दिल्ली मेट्रो में सिर्फ अंडरग्राउंड स्टेशन ही फुल AC वाले होते हैं जबकि दुबई मेट्रो में सभी स्टेशन पूरी तरह से एयर कंडिशन्ड हैं।
दुबई मेट्रो का किराया
दुबई मेट्रो में सिल्वर और गोल्ड क्लास में ट्रेवल कर सकते हैं। जहां सिल्वर क्लास की टिकट 3.5 दिरहम (80 रुपये) की है तो वहीं गोल्ड क्लास की टिकट 7.5 दिरहम (171 रुपये) की है।
NoI कार्ड
दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की तरह ही दुबई मेट्रो में Nol कार्ड का इस्तेमाल होता है। सिल्वर कार्ड 25 दिरहम (570 रुपये) का बनवाया जा सकता है जबकि गोल्ड कार्ड 75 दिरहम (1710) में बनवा सकते हैं। सिल्वर कार्ड के टॉप अप के लिए कम से कम 7 दिरहम (160) तो वहीं गोल्ड कार्ड के टॉप अप के लिए कम से कम 50 दिरहम (1140 रुपये) खर्च करने होंगे।और पढ़ें
पास भी है
दुबई में 1 दिन के सिल्वर पास के लिए 22 दिरहम (501 रुपये) तो वहीं 1 दिन के गोल्ड पास के लिए 50 दिरहम (1140 रुपये) खर्च करने पड़ते हैं। वहीं 7 दिन के सिल्वर पास के लिए 50 दिरहम (1140 रुपये) और गोल्ड पास के लिए 110 दिरहम (2507 रुपये) खर्च करने पड़ते हैं।
30 दिन और 90 दिन का पास
30 दिन के सिल्वर पास के लिए 75 दिरहम (1710 रुपये) और गोल्ड पास के लिए 175 दिरहम (3990 रुपये) और 90 दिन के सिल्वर पास के लिए 225 दिरहम (5130 रुपये) और गोल्ड पास के लिए 500 दिरहम (11399 रुपये) खर्च करने पड़ते हैं।
इनके लिए फ्री है यात्रा
दुबई मेट्रो में 5 साल तक के बच्चों और दिव्यांग जनों के लिए यात्रा बिलकुल मुफ्त है। 5-12 साल तक के बच्चों के लिए सिल्वर टिकट की कीमत 2 दिरहम (46 रुपये) और गोल्ड टिकट की कीमत 5 दिरहम (114 रुपये) है। साथ ही 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को सिल्वर टिकट के लिए 2 दिरहम (46 रुपये) और गोल्ड टिकट के लिए 5 दिरहम (114 रुपये) खर्च करने पड़ते हैं।और पढ़ें
बनना है SDM तो पढ़ें ये 5 बुक्स, UP PCS टॉपर की पसंद
Jan 17, 2025
मध्य प्रदेश से डायरेक्ट विदेश के लिए मिलेंगी फ्लाइट, बनने वाले हैं नए एयरपोर्ट; यात्रियों की होगी चांदी
सूती साड़ी बांधकर लौकी-टिंडे खरीदते दिखीं हिना खान, नो मेकअप लुक में भी कयामत ढा रही एक्ट्रेस
TATA की इस SUV ने खींचे एक साथ 3 ट्रक, वजन 42,000 Kg
बाबा रामदेव ने देसी टार्जन को बताया पेट कम करने का नायाब तरीका, आप भी सीखें तेजी से बैली फैट छांटने का तरीका
मौसी करिश्मा के घर सेफ हैं तैमूर-जेह, नाना-नानी समेत ये स्टार्स जानने पहुंचे बच्चों का हाल
स्ट्रेचर लाओ, मैं सैफ अली खान हूं...ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने बताई हमले वाली रात की आंखों देखी, नहीं लिया किराया
Moon Rise Time, 17 January 2025: पंचांग से जानिए सकट चौथ का चांद कितने बजे दिखाई देगा
Lapsi Tapsi Ki Kahani In Hindi: सकट चौथ के दिन पढ़ें लपसी-तपसी की कहानी
स्वप्निल कुसाले ने भी की पेरिस ओलंपिक के पदक को बदलने की मांग, जानिए क्या है वजह
Sakat Chauth Vrat Katha In Hindi: इस पौराणिक कथा के बिना अधूरा है सकट चौथ व्रत, पढ़ें तिलकुट की कहानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited