Dubai Visa For Indians: दुबई के वीजा में इतना लगता है समय, इन डाक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत

Dubai Visa For Indians: दुबई दुनिया के सबसे आधुनिक शहरों में से एक है और फिलहाल यह बहुत से लोगों के लिए घूमने का केंद्रीय आकर्षण बना हुआ है। अगर आप भी दुबई घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की साबित हो सकती है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि दुबई का वीजा प्राप्त करने में भारतीय लोगों को कितना समय लगता है और साथ ही हम आपको जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में भी बताने जा रहे हैं।

01 / 06
Share

​दुबई और भारतीय

दुबई दुनिया के सबसे आधुनिक शहरों में से एक है और भारतीय लोगों के लिए दुबई घूमने की सबसे फेवरेट जगहों में शामिल है।

02 / 06
Share

​दुबई का वीजा

अगर आप भी दुबई जाने की तैयारी कर रहे हैं और दुबई वीजा के लिए अप्लाई कर चुके हैं तो हम आपको इसके प्रोसेसिंग टाइम के बारे में बताने जा रहे हैं।

03 / 06
Share

​वीजा का समय

एमिरेट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार वीजा मिलने में 3 से 4 दिन का ही समय लगता है और यह 60 दिनों तक वैलिड रहता है।

04 / 06
Share

​वैलिडिटी का क्या है मतलब?

वैलिडिटी का सीधा मतलब ये है कि वीजा मिलने के 60 दिनों के भीतर कभी भी व्यक्ति दुबई जा सकता है।

05 / 06
Share

इनकी कम है वैलिडिटी​

ध्यान रहे 48 घंटे और 96 घंटे वाले दुबई वीजा की वैलिडिटी बस 30 दिनों की ही होती है।

06 / 06
Share

​जरूरी डाक्यूमेंट्स

पासपोर्ट साइज फोटो, वैलिड फ्लाइट टिकट, पैन कार्ड और वीजा एप्लीकेशन आदि जरूरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट में हैं।