Heater And Blower: ठंड में घंटों चलने वाला रूम हीटर, एक घंटे में इतनी बिजली खाता है
Blower Heater: भारत में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और अब कई जगहों पर पंखे बंद करने की नौबत भी आ चुकी है। हालांकि अभी रूम हीटर इस्तेमाल करने लायक सर्दी तो नहीं हुई है लेकिन जिस तरह से ठंड बढ़ रही है लग रहा है कि जल्द ही भारत में घंटों रूम हीटर चलाने की नौबत भी आएगी। सर्दियों में अक्सर घरों में हीटर का इस्तेमाल किया जाता है। घर में छोटे बच्चे या बुजुर्ग हों तो यह जरूरी भी हो जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि ठंड में घंटों चलने वाला रूम हीटर कितनी बिजली खाता है और इससे आपका बिजली का बिल कितना बढ़ेगा? आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
भारत में सर्दियां
भारत में ठंड का मौसम अब दस्तक दे चुका है और कई जगहों पर तो अभी से पंखे बंद करने की नौबत भी आ चुकी है। हालांकि अभी रूम हीटर इस्तेमाल करने की नौबत नहीं आई है लेकिन सर्दियों में हीटर की जरूरत पड़ना एक आम बात है।
क्या आप जानते हैं?
घर में अगर छोटे बच्चे हों या बड़े-बुजुर्ग हों तो भीषण ठंड से राहत पाने के लिए रूम हीटर बेहद जरूरी हो जाता है। कड़ी ठंड में कई घंटों तक हीटर नॉन-स्टॉप चलता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि घंटों तक हीटर इस्तेमाल करने से आपके बिजली बिल पर क्या असर पड़ता है?
कितने प्रकार के हीटर
रूम हीटर आमतौर पर दो प्रकार के होते हैं। एक तो सामान्य रूम हीटर्स होते हैं जिनमें एक या दो रॉड होती हैं और ये रॉड ही गर्म होकर कमरे को गर्म करती हैं। इसके साथ ही ब्लोअर रूम हीटर्स भी होते हैं और ये ब्लोअर की मदद से कमरे में गर्म हवा को फैलाते हैं।
रूम हीटर की क्षमता
इससे पहले कि हम यह समझें कि रूम हीटर कितनी बिजली इस्तेमाल करते हैं, पहले यह जान लेते हैं कि रूम हीटर की बिजली की क्षमता कितनी होती है। रॉड वाले हीटर की क्षमता 1000-1500 वाट की होती है जबकि ब्लोअर वाले हीटर 2000-2900 वाट तक के होते हैं।
बिजली की खपत
इस तरह रॉड वाले हीटर दिन में 2 घंटे चलाने पर ही 2 से 3 यूनिट बिजली इस्तेमाल करेंगे जबकि ब्लोअर हीटर 4 से 6 यूनिट जितनी बिजली इस्तेमाल करेंगे। रॉड वाले हीटर महीने में 60 से 90 यूनिट बिजली इस्तेमाल करेंगे और इनका बिल 420 से 630 रुपये के बीच आएगा। जबकि ब्लोअर हीटर महीने में 120 से 180 यूनिट बिजली इस्तेमाल करेंगे और इनका बिल 840 रुपये से 1260 रुपये के बीच आएगा। नोट: यहां बिजली की औसत कीमत 7 रुपये प्रति यूनिट मानी गई है।
IPL 2025 चालीस की उम्र में किस्मत आजमाने उतरे हैं ये 4 प्लेयर
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में RCB के लिए खेल चुके इन 5 खिलाड़ियों पर लगेगी बंपर बोली
किस बेस प्राइज के साथ तीसरी बार IPL नीलामी में उतरे अर्जुन तेंदुलकर
एशिया का 6वां सबसे महंगा ऑफिस मार्केट है भारत का यह क्षेत्र, किराया जान उड़ जाएंगे होश
घर के मुख्य द्वार पर ये चीजें देखते ही उल्टे पैर वापस लौट जाती हैं मां लक्ष्मी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited