Heater And Blower: ठंड में घंटों चलने वाला रूम हीटर, एक घंटे में इतनी बिजली खाता है

Blower Heater: भारत में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और अब कई जगहों पर पंखे बंद करने की नौबत भी आ चुकी है। हालांकि अभी रूम हीटर इस्तेमाल करने लायक सर्दी तो नहीं हुई है लेकिन जिस तरह से ठंड बढ़ रही है लग रहा है कि जल्द ही भारत में घंटों रूम हीटर चलाने की नौबत भी आएगी। सर्दियों में अक्सर घरों में हीटर का इस्तेमाल किया जाता है। घर में छोटे बच्चे या बुजुर्ग हों तो यह जरूरी भी हो जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि ठंड में घंटों चलने वाला रूम हीटर कितनी बिजली खाता है और इससे आपका बिजली का बिल कितना बढ़ेगा? आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।

01 / 05
Share

भारत में सर्दियां

भारत में ठंड का मौसम अब दस्तक दे चुका है और कई जगहों पर तो अभी से पंखे बंद करने की नौबत भी आ चुकी है। हालांकि अभी रूम हीटर इस्तेमाल करने की नौबत नहीं आई है लेकिन सर्दियों में हीटर की जरूरत पड़ना एक आम बात है।

02 / 05
Share

क्या आप जानते हैं?

घर में अगर छोटे बच्चे हों या बड़े-बुजुर्ग हों तो भीषण ठंड से राहत पाने के लिए रूम हीटर बेहद जरूरी हो जाता है। कड़ी ठंड में कई घंटों तक हीटर नॉन-स्टॉप चलता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि घंटों तक हीटर इस्तेमाल करने से आपके बिजली बिल पर क्या असर पड़ता है?

03 / 05
Share

कितने प्रकार के हीटर

रूम हीटर आमतौर पर दो प्रकार के होते हैं। एक तो सामान्य रूम हीटर्स होते हैं जिनमें एक या दो रॉड होती हैं और ये रॉड ही गर्म होकर कमरे को गर्म करती हैं। इसके साथ ही ब्लोअर रूम हीटर्स भी होते हैं और ये ब्लोअर की मदद से कमरे में गर्म हवा को फैलाते हैं।

04 / 05
Share

रूम हीटर की क्षमता

इससे पहले कि हम यह समझें कि रूम हीटर कितनी बिजली इस्तेमाल करते हैं, पहले यह जान लेते हैं कि रूम हीटर की बिजली की क्षमता कितनी होती है। रॉड वाले हीटर की क्षमता 1000-1500 वाट की होती है जबकि ब्लोअर वाले हीटर 2000-2900 वाट तक के होते हैं।

05 / 05
Share

बिजली की खपत

इस तरह रॉड वाले हीटर दिन में 2 घंटे चलाने पर ही 2 से 3 यूनिट बिजली इस्तेमाल करेंगे जबकि ब्लोअर हीटर 4 से 6 यूनिट जितनी बिजली इस्तेमाल करेंगे। रॉड वाले हीटर महीने में 60 से 90 यूनिट बिजली इस्तेमाल करेंगे और इनका बिल 420 से 630 रुपये के बीच आएगा। जबकि ब्लोअर हीटर महीने में 120 से 180 यूनिट बिजली इस्तेमाल करेंगे और इनका बिल 840 रुपये से 1260 रुपये के बीच आएगा। नोट: यहां बिजली की औसत कीमत 7 रुपये प्रति यूनिट मानी गई है।