Roads: हाईवे पर पेट्रोल हो गया खत्म या फट गया टायर, फौरन आएगी मदद, ये नंबर कर दें डायल

Highway: कई बार ऐसा होता है कि बीच हाईवे पर गाड़ी में अचानक कोई खराबी आ जाती है या टायर फट जाता। वहीं कई बार बीच हाईवे गाडी में पेट्रोल खत्म हो जाता है या फिर कभी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है। क्या आप जानते हैं कि ऐसी स्थिति में आपके पास फौरन मदद पहुंचेगी और इसके लिए आपको बस एक नंबर डायल करना होगा।

01 / 05
Share

हाईवे पर इमरजेंसी​

हाईवे पर कैसी भी इमरजेंसी होने पर लोगों को नहीं पता होता कि उन्हें क्या करना चाहिए। आज हम आपको इस सीक्रेट के बारे में बताने जा रहे हैं।

02 / 05
Share

​मेडिकल इमरजेंसी

हाईवे पर यात्रा कर रहे हैं और अचानक सहयात्री या आपकी तबियत बिगड़ जाए तो आपको 8577051000/7237999911 नंबर पर कॉल करना है और 10 मिनट में एम्बुलेंस आपके पास पहुंच जाएगी।

03 / 05
Share

पेट्रोल हेल्पलाइन​

अगर बीच हाईवे पर पेट्रोल खत्म हो जाए तो आपको 8577051000/7237999944 नंबर पर कॉल करना है और आपको 5 से 10 लीटर पेट्रोल उपलब्ध करवाया जाएगा। ध्यान रहे इस पेट्रोल के पैसे देने होते हैं।

04 / 05
Share

टायर फटने/एक्सीडेंट होने पर​

अगर कार का टायर फट जाए या एक्सीडेंट हो जाए और क्रेन की जरूरत पड़े तो आपको 8577051000/7237999955 नंबर डायल करना है और आपके पास एक मैकेनिक के साथ क्रेन पहुंच जाएगी।

05 / 05
Share

​यूनिवर्सल नंबर

आप भारत के किसी भी हाईवे पर यात्रा कर रहे हैं और आपको कोई भी दिक्कत होती है तो ऐसे में आप 1033 नंबर डायल कर सकते हैं। यह नंबर 24 घंटे एक्टिव रहता है।