फ्लाइट में लगेज हो गया डैमेज? तो ऐसे मिलेगा मुआवजा, जानें जरूरी बातें
Flight Rules For Damaging Baggage: हम सभी आराम से यात्रा करना चाहते हैं क्योंकि यात्रा के दौरान कोई भी समस्या पूरे अनुभव को खराब कर सकती है। ऐसे में हमें सबसे ज्यादा चिंता लगेज की होती है। कई बार यह देखने में आया है कि उड़ान के दौरान आपका सामान क्षतिग्रस्त हो जाता है या लगेज मिसिंग हो जाता है। तो ऐसे में आपकी चिंता बढ़ जाती है। ऐसी स्थितियों में आपको क्या करना है, इस बारे में हम यहां बता रहे हैं। कुछ सुझाव दिए गए हैं।

परेशान होने की नहीं है जरूरत
अगर आपके साथ भी ऐसी कोई घटना होती है, तो परेशान होकर यात्रा के आनंद को खराब करने की कोई जरूरत नहीं है। यदि फ्लाइट यात्रा के दौरान आपका सामान (लगेज) डैमेज हो जाता है, तो आपको मुआवजा प्राप्त करने का अधिकार है।

तुरंत रिपोर्ट करें
जैसे ही आप पाते हैं कि आपका सामान डैमेज हो गया है, आपको तुरंत एयरलाइंस के बगेज सर्विस काउंटर पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए। अधिकतर एयरपोर्ट पर यह काउंटर बैगेज क्लेम एरिया में ही होता है। वहां पर आपको एक Property Irregularity Report (PIR) फॉर्म भरना होगा। यह फॉर्म यह प्रमाणित करता है कि आपका सामान एयरलाइंस की जिम्मेदारी में रहते हुए डैमेज हुआ है।

समय सीमा का ध्यान रखें
हर एयरलाइन के नियम अलग हो सकते हैं, लेकिन आम तौर पर बैगेज डैमेज के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आपको 24 घंटे (घरेलू) या 7 दिनों (इंटरनेशनल) के भीतर शिकायत करनी होती है। अगर आप इस समय सीमा के भीतर शिकायत नहीं करते हैं, तो मुआवजा मिलने में मुश्किल हो सकती है।

बैगेज का फोटो और डिटेल्स रखें
आपके पास बैगेज के डैमेज की स्पष्ट फोटोज या वीडियो होनी चाहिए, जो एयरलाइन को दिखा सकें कि नुकसान कितना हुआ है। साथ ही, बैगेज के बारे में डिटेल्स (ब्रांड, मॉडल, कीमत) और किसी रसीद को संभाल कर रखें ताकि मुआवजा की प्रोसेस आसान हो।

एयरलाइन की पॉलिसी पढ़ें
हर एयरलाइन की मुआवजा पॉलिसी अलग होती है, इसलिए आप यात्रा से पहले अपनी एयरलाइन की बैगेज डैमेज पॉलिसी को पढ़ सकते हैं। अधिकतर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में Montreal Convention के तहत मुआवजा दिया जाता है, जो यात्री के बैगेज डैमेज के लिए एयरलाइंस को जिम्मेदार ठहराता है।

मुआवजे की सीमा
मुआवजे की राशि बैगेज के प्रकार, उसकी कीमत और नुकसान की सीमा पर निर्भर करती है। घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में मुआवजे की सीमा अलग-अलग होती है। वहीं घरेलू उड़ानों में एयरलाइंस द्वारा निर्धारित मुआवजे की सीमा कम हो सकती है।

ये भी जानें
सामान्य तौर पर, एयरलाइन्स यात्रियों को सलाह देती हैं कि वे अपने सामान में कुछ खास चीजें और कीमती चीजें न रखें। इन प्रतिबंधित वस्तुओं में इलेक्ट्रॉनिक सामान, नकदी, कीमती सामान और आभूषण शामिल हैं। ऐसे में आपको इन चीजों को चेक-इन बैग में कैरी करने की सलाह दी जाती है।

तैयार हुआ रणबीर कपूर-आलिया भट्ट का 250 करोड़ का बंगला, PICS देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

अदब के शहर में गेंदबाज की गजब पिटाई, बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड

संदीप रेड्डी वांगा संग विवाद के बीच दीपिका ने इतराते हुए रेड ड्रेस दिए किलर पोज, फ्लॉन्ट किया करोड़ों रुपये का हार

भारत में पहली बार ये 'शख्स' बनाएगा हेलीकॉप्टर, TATA के साथ मिलकर रचेगा इतिहास

मुझ को जब भी है तेरी याद आई, दिन-दहाड़े शराब ले बैठा.., पढ़ें शिव कुमार बटालवी की मशहूर गजलों के चुनिंदा शेर

Kal ka Rashifal (29-May-2025): आज इन राशियों पर बढ़ेगा भार, ऑफिस में होकर रहेगी तकरार, देखें किनके लिए आया अलर्ट

Exclusive: दोबारा मां बनने वाली हैं देवोलीना भट्टाचार्जी? एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी

क्या आपकी भी बात-बात पर भर आती हैं आंखें? जानिए बार-बार रोना आंखों के लिए सही या गलत

Agra: महिला आयोग की अध्यक्ष ने की रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात, आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का दिया आश्वासन

कल का मौसम 29 May 2025 : रफ्तार से आएगा तूफान, बारिश होगी जोरदार; गिरेंगे ओले होगा वज्रपात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited