Clean Water: घर पर सप्लाई से आने वाला पानी, कुछ इस तरह किया जाता है साफ, इतना होता है TDS
Clean Water: शहरों में सप्लाई से पानी आता है। सप्लाई से आने वाले पानी से ही लोग घर के अधिकतर काम जैसे साफ-सफाई, खाना बनाना और पीने तक के लिए इस पानी का इस्तेमाल किया जाता है। बहुत से लोग सप्लाई से आने वाले पानी को RO से फिल्टर करते हैं तो कुछ इस पानी को ऐसे ही इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पानी को साफ कैसे किया जाता है और आखिर इसका TDS लेवल कितना होता है? आज हम आपको इस बारे में ही बताएंगे।
पानी है जरूरी
वैसे तो पूरी पृथ्वी पर 71% पानी है लेकिन इसमें से पीने लायक पानी सिर्फ 1% ही है। अधिकतर शहरों में पानी सप्लाई के द्वारा घर-घर तक पहुंचाया जाता है। सप्लाई से घरों तक आने वाले पानी का इस्तेमाल कई लोग बिना इसे फिल्टर किये भी करते हैं।
सोचा है?
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि घरों तक सप्लाई से आने वाला पानी कितना साफ आता है? साथ ही एक सवाल यह भी है कि इस पानी में TDS लेवल कितना होता है? आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
क्या है TDS
TDS का विस्तृत रूप या फुल फॉर्म टोटल डिजोल्व्ड सोलिड्स होता है। पानी में मिनरल्स, विटामिन और साल्ट किस मात्रा में मौजूद हैं यह TDS से ही पता चलता है। BIS के अनुसार एक लीटर पानी में TDS का लेवल 250-500 मिलीग्राम के बीच होना चाहिए। वहीं WHO मानता है कि पानी में TDS का लेवल 150-300 मिलीग्राम के बीच होना चाहिए।
ऐसे साफ होता है पानी
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी सबसे पहले बड़ी-बड़ी जालियों से गुजरता है। इसके बाद पानी में क्लोरीन मिलाया जाता है जिससे पानी में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। इसके बाद पानी विभिन्न फिल्टर्स से गुजरता है जिससे कि यह पूरी तरह साफ हो जाता है। एक तरह से पानी को रिवर्स ऑस्मोसिस प्रक्रिया से ही साफ किया जाता है।
किस शहर का कितना TDS?
आइये अब आपको बताते हैं कि विभिन्न भारतीय शहरों में किस जगह पानी का TDS कितना है? सबसे साफ पानी चेन्नई का है जहां TDS लेवल 300 मिलिग्राम प्रतिलीटर से कम है। मुंबई में TDS लेवल 260-320 मिलीग्राम प्रतिलीटर, बैंगलोर में 200-500 मिलीग्राम प्रतिलीटर, हैदराबाद में 100-550 मिलीग्राम प्रतिलीटर और दिल्ली में यह 150-600 मिलीग्राम प्रतिलीटर के बीच है।
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited