Meter Electric: कैसे नापी जाती है बिजली की खपत, इस तरह काम करता है इलेक्ट्रिसिटी मीटर

Meter Electric: इलेक्ट्रिक मीटर बहुत ही आम हैं और लगभग हर घर में लगे ही होते हैं। मीटर में बिजली की खपत रिकॉर्ड होती है और इसी रीडिंग के अनुसार आपको बिल का भुगतान करना पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इलेक्ट्रिसिटी मीटर में बिजली की खपत किस तरह से रिकॉर्ड की जाती है और आखिर यह कम कैसे करता है। आइये आज आपको ये सीक्रेट बता ही देते हैं।

01 / 05
Share

अधिकतर घरों में

Meter Electric: अधिकतर घरों में बिजली की खपत को मापने और बिजली बिल की वसूली के लिए इलेक्ट्रिक मीटर लगाए जाते हैं।और पढ़ें

02 / 05
Share

​यहीं से बनता है बिल

इलेक्ट्रिक मीटर में बिजली की खपत रिकॉर्ड होती है और खपत के हिसाब से बिल तैयार किया जाता है।

03 / 05
Share

​क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिजली वाला मीटर काम किस तरह करता है और आखिर करंट को मापा कैसे जाता है?

04 / 05
Share

​इलेक्ट्रोमैकेनिक मीटर

ज्यादातर बिजली के मीटर इलेक्ट्रोमैकेनिक होते हैं। इस तरह के मीटर में एक मेटल डिस्क होती है जो इलेक्ट्रिक करंट की स्पीड से घूमती है और बिजली की खपत को दर्ज कर लेती है।और पढ़ें

05 / 05
Share

वोल्टेज और करंट कॉय्ल​

वोल्टेज कॉय्ल में बहुत तेजी से करंट पास होता है और इसके उलट करंट कॉय्ल से धीमे-धीमे करंट गुजरता है और इन दोनों से गुजर रहे करंट की स्पीड से मेटल डिस्क घूमती है और एक यूनिट बिजली रिकॉर्ड की जाती है।और पढ़ें

लेटेस्ट न्यूज