Bijli Bill: 1 यूनिट बिजली में कितने होते हैं किलोवाट, यहां समझिये बिजली बिल का गणित

ज्यादातर लोग ये बात जानते हैं कि बिजली बिल, यूनिट्स के आधार पर बनाया जाता है। बिजली की खपत को यूनिट्स में मापा जाता है। उदहारण के लिए देश में बिजली का औसत रेट लगभग 7 रूपए प्रति यूनिट है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1 यूनिट का मतलब क्या है और इस 1 यूनिट में कितने किलोवाट होते हैं? आज हम आपको इस बारे में तो बताएंगे ही साथ ही आपको बिजली बिल का गणित भी समझाएंगे।

01 / 05
Share

1 यूनिट बिजली​

1 यूनिट बिजली में 1 किलोवाट यानी लगभग 1000 वाट होते हैं। बिजली की खपत को यूनिट में ही मापा जाता है। इस तरह 200 यूनिट का मतलब 200 kWh यानी 200000 वाट होते हैं।

02 / 05
Share

​यूनिट का रेट

हर शहर में बिजली का रेट अलग है और बिजली के रेट को रुपये/यूनिट में मापा जाता है। देश भर में बिजली का औसत रेट 7 रुपये प्रति यूनिट है।

03 / 05
Share

​सामान्य कैलकुलेशन

बिजली बिल कैलकुलेट करने के लिए अक्सर हम यूनिट में बिजली की खपत को बिजली के रेट से मल्टीप्लाई कर देते हैं। उदाहरण के लिए 200 यूनिट का बिल = 200 यूनिट X 7 रुपये प्रतियूनिट = 1400 रुपये।

04 / 05
Share

लेकिन….​

लेकिन बिजली बिल में कुछ अन्य चीजें और टैक्स भी जोड़े जाते हैं जिनकी कैलकुलेशन हम नहीं करते हैं।

05 / 05
Share

​ये भी हैं शामिल

बिजली बिल में इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी, टैरिफ और टैक्स भी जोड़े जाते हैं। आप अपने राज्य की इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी, टैरिफ और टैक्स इंटरनेट पर खोजकर इन्हें जोड़ सकते हैं और सही बिजली बिल प्राप्त कर सकते हैं।