Delhi Metro: 8 कोच वाली मेट्रो में एक बार में कितने लोग कर सकते हैं सफर, क्या आपको पता है लिमिट

मेट्रो अब देश के अधिकतर शहरों का हिस्सा बन चुकी है। कहीं भी आना-जाना हो तो लोग अब अपनी गाड़ी की बजाय मेट्रो का ही इस्तेमाल करते हैं। मेट्रो ट्रेनें पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सबसे सुविधाजनक प्रकार बन गई हैं। मेट्रो ट्रेनों में AC भी होते हैं और बिना ट्रैफिक की परवाह किये आप समय पर अपनी मंजिल पर भी पहुंच जाते हैं। यही वजह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अब मेट्रो का चुनाव करते हैं। मेट्रो में अक्सर काफी भीड़भाड़ भी देखने को मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार में एक मेट्रो में कितने लोग सफर कर सकते हैं।

मेट्रो ट्रेनें
01 / 05

​मेट्रो ट्रेनें

मेट्रो ट्रेनें अब भारत के अधिकतर शहरों में चलने लगी हैं। मुंबई से लेकर कोलकाता और दिल्ली से लेकर केरल तक में भी अब मेट्रो ट्रेनें रफ्तार भरती हैं। इन शहरों में लोगों को कहीं भी आना-जाना हो तो मेट्रो ही उनके लिए सबसे पसंदीदा विकल्प रहती हैं।

क्यों हैं पॉपुलर
02 / 05

क्यों हैं पॉपुलर

मेट्रो ट्रेनें पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सबसे सुविधाजनक माध्यमों में से एक हैं। इनमें AC लगा होता है, यह ज्यादा सुरक्षित हैं और साथ ही यह कम अंतराल पर चलती रहती हैं जिसकी वजह से लोग अपनी मंजिल पर समय से पहुंच जाते हैं।

भीड़भाड़
03 / 05

भीड़भाड़​

मेट्रो की पॉपुलैरिटी की वजह से रोजाना लाखों लोग इनमें यात्रा करते हैं और इस वजह से मेट्रो में काफी भीड़भाड़ भी देखने को मिलती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक 8 कोच वाली मेट्रो में एक साथ एक बार में कितने लोग यात्रा कर सकते हैं?

DMRC के अनुसार
04 / 05

​DMRC के अनुसार

DMRC ने 2021 में कोविड के बाद एक ट्वीट कर मेट्रो ट्रेन की यात्रियों की लिमिट के बारे में बताया था। ट्वीट के अनुसार मेट्रो के एक कोच में 50 लोग आराम से बैठ सकते हैं जबकि 250 लोग खड़े रहकर अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं। इस तरह एक कोच में 300 लोग यात्रा कर सकते हैं।

एक मेट्रो में कितने लोग
05 / 05

​एक मेट्रो में कितने लोग

इस तरह एक कोच में 300 लोग यात्रा कर सकते हैं और 8 कोच वाली एक मेट्रो में एक साथ कुल 2400 लोग यात्रा कर सकते हैं। वहीं 6 कोच वाली मेट्रो में एक बार में 1800 लोग यात्रा कर सकते हैं। ध्यान रहे, यह जानकारी दिल्ली मेट्रो के कोच से संबंधित है और देश के अलग-अलग हिस्सों में चलने वाली मेट्रो के कोच की यात्रियों को ले जाने की लिमिट भी अलग हो सकती है।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited