भारत में कितने तरह के हैं पासपोर्ट, बनने में लगते हैं इतने दिन, फीस भी जान लीजिये
पासपोर्ट एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट होता है। यह आपके लिए दुनिया के बहुत से देशों के दरवाजे तो खोल ही देता है, साथ ही विदेश में यात्रा के दौरान भारतीय नागरिक के रूप में आपकी पहचान भी सुनिश्चित करता है। क्या आप जानते हैं भारत में कितने तरह के पासपोर्ट बनाये जाते हैं और पासपोर्ट बनने में कितना समय और फीस लगती है? आज हम आपके इन्हीं सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे।
पासपोर्ट है जरूरी
पासपोर्ट एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट होता है और अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं में यह आपकी पहचान के रूप में भी काम करता है।
कितने तरह के पासपोर्ट?
भारत में मुख्य रूप से पासपोर्ट तीन तरह के होते हैं। सामान्य पासपोर्ट नीले रेंज का होता है और डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, सरकारी अधिकारियों को जारी किया जाता है, यह लाल रंग का होता है। तीसरा पासपोर्ट आधिकारिक पासपोर्ट है जो भारत उसे जारी करता है जिसे आधिकारिक रूप से विदेश भेजा जाता है, यह सफेद रंग का होता है।
नॉर्मल और तत्काल
नॉर्मल पासपोर्ट 30 से 45 दिनों में बनकर तैयार हो जाता है। दूसरी तरफ तत्काल पासपोर्ट भी बनवा सकते हैं जो बीएस 14 दिनों में तैयार हो जाता है।
कितनी लगती है फीस?
अगर आप 36 पेज वाला पासपोर्ट बनवाते हैं तो आपको 1500 रुपये की फीस देनी पड़ती है जबकि 60 पेज वाला पासपोर्ट बनवाने के लिए 2000 रुपये की फीस देनी पड़ती है।
तत्काल पासपोर्ट की फीस
तत्काल पासपोर्ट बनवाने की फीस अलग है। अगर 36 पेज वाला तत्काल पासपोर्ट बनवाते हैं तो आपको 3500 रुपये और 60 पेज वाला तत्काल पासपोर्ट बनवाने पर 4000 रुपये की फीस देनी होगी।
रोहित-कोहली नहीं, इन खिलाड़ियों को 2024 में Google पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
1430 दिन बाद इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी आमने-सामने, जान लीजिए रिकॉर्ड
मुश्किल में फंसी ये IPL टीम, सबसे सफल बल्लेबाज को लेकर बुरी खबर
समायरा की ऊंची उड़ान, 18 की उम्र में पायलट बनकर रचा इतिहास
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited