Electric Kettle: घर पर इलेक्ट्रिक केतली से गर्म करते हैं पानी, एक झटके में इतना बढेगा बिजली बिल

Electric Kettle: नई तकनीक और डिवाइसेज की बदौलत जीवन दिन-प्रतिदिन काफी आसान होता जा रहा है। इलेक्ट्रिक केतली भी एक ऐसा ही डिवाइस है जिसकी मदद से आप अपने जीवन को काफी आसान बना सकते हैं। घर पर पानी से लेकर दूध गर्म करने तक के लिए आप इलेक्ट्रिक केतली का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये कितनी बिजली इस्तेमाल करती है और इसकी वजह से महीने में आपका बिल कितना बढ़ सकता है?

01 / 05
Share

इलेक्ट्रिक केतली

आजकल बहुत से घरों में पानी उबालने, दूध गर्म करने या चाय को दोबारा गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक केतली का इस्तेमाल किया जाने लगा है। इलेक्ट्रिक केतली से पानी गर्म करना बहुत ही आसान है और बस कुछ ही मिनटों में ये पानी को उबाल भी देती है।

02 / 05
Share

क्या आप जानते हैं

क्या आप भी घर पर पानी उबालने के लिए इलेक्ट्रिक केतली का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके बहुत काम की है। क्या आपने कभी सोचा है कि इलेक्ट्रिक केतली कितनी बिजली इस्तेमाल करती है?

03 / 05
Share

आमतौर पर

आमतौर पर एक इलेक्ट्रिक केतली की पावर 1200 से 2000 वाट जितनी होती है। जिसका मतलब ये है कि एक घंटे इस्तेमाल करने पर यह 1.2 से 2 यूनिट जितनी बिजली इस्तेमाल करती है।

04 / 05
Share

जरूरी फैक्टर्स

इलेक्ट्रिक केतली से पानी गर्म करने पर बिजली की खपत जोड़ रहे हैं तो आपको कुछ अन्य जरूरी फैक्टर्स का भी ध्यान रखना चाहिए। जैसे केतली कितनी बड़ी है और उसमें कितना पानी गर्म कर रहे हैं, इन बातों से भी बिजली की खपत घटती या बढ़ती है।

05 / 05
Share

रोजाना इस्तेमाल पर

एक बार इलेक्ट्रिक केतली से पानी गर्म करने पर 0.12 से 0.2 यूनिट बिजली खर्च होती है। इस तरह अगर आप रोजाना दिन में दो बार पानी गर्म करते हैं तो महीने में इलेक्ट्रिक केतली कुल 7.2 यूनिट से 14.4 यूनिट जितनी बिजली इस्तेमाल करेगी। इस तरह महीने में इलेक्ट्रिक केतली की बदौलत आपका बिल 49 रुपये से 98 रुपये जितना बढ़ सकता है।