Property Rights: दादा की प्रॉपर्टी पर पोते का कितना अधिकार, आज जान लीजिये जवाब

Property Rights: भारत में जमीन के बंटवारे का मुद्दा बहुत ही गर्म रहता है। जमीन के बंटवारे को लेकर अक्सर लोग लड़-भिड़ भी जाते हैं। कई बार तो जमीनी बंटवारे से जन्मा कलेश सारी हदें ही पार कर देता है। अक्सर लोग अपना कीमती समय कोर्ट-कचहरी में जामनी बंटवारे के चलते गंवा देते हैं। दादा की प्रॉपर्टी पर पोते का कितना अधिकार होता है? यह एक ऐसा सवाल है जो अक्सर लोगों को परेशान करता है। आज हम आपको इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

01 / 05
Share

जमीनी बंटवारा

भारत में कानूनी रूप से जमीन का बंटवारा एक काफी जटिल प्रक्रिया है। अक्सर लोग अपना कीमती समय जमीन के बंटवारे की प्रक्रिया में गंवा देते हैं।

02 / 05
Share

परेशान करने वाला सवाल

दादा की प्रॉपर्टी पर पोते का कितना अधिकार होता है? यह एक ऐसा सवाल है जो काफी लंबे समय से लोगों को परेशान करता आ रहा है। आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

03 / 05
Share

पैतृक संपत्ति

पैतृक संपत्ति ऐसी संपत्ति को कहा जाता है जो परदादा से आपके दादा को मिली हो और आपके दादा से आपके पिता को मिली है। दादा की पैतृक संपत्ति पर पोते का जन्मसिद्ध अधिकार होता है। इसके लिए किसी प्रकार की वसीहत की जरूरत नहीं होती है।

04 / 05
Share

दादा की कमाई हुई संपत्ति

दादा की कमाई हुई संपत्ति पर पोते का कोई अधिकार नहीं होता है। दादा की कमाई हुई संपत्ति वसीहत के जरोये आगे की पीढ़ियों को सौंपी जा सकती है।

05 / 05
Share

ध्यान रहे

ध्यान रहे कि अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और उनकी वसीहत नहीं है तो उनकी संपत्ति पर केवल उनकी पत्नी और पत्नी के बाद उनके बेटे का अधिकार होता है।