Property Rights: दादा की प्रॉपर्टी पर पोते का कितना अधिकार, आज जान लीजिये जवाब
Property Rights: भारत में जमीन के बंटवारे का मुद्दा बहुत ही गर्म रहता है। जमीन के बंटवारे को लेकर अक्सर लोग लड़-भिड़ भी जाते हैं। कई बार तो जमीनी बंटवारे से जन्मा कलेश सारी हदें ही पार कर देता है। अक्सर लोग अपना कीमती समय कोर्ट-कचहरी में जामनी बंटवारे के चलते गंवा देते हैं। दादा की प्रॉपर्टी पर पोते का कितना अधिकार होता है? यह एक ऐसा सवाल है जो अक्सर लोगों को परेशान करता है। आज हम आपको इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
जमीनी बंटवारा
भारत में कानूनी रूप से जमीन का बंटवारा एक काफी जटिल प्रक्रिया है। अक्सर लोग अपना कीमती समय जमीन के बंटवारे की प्रक्रिया में गंवा देते हैं।
परेशान करने वाला सवाल
दादा की प्रॉपर्टी पर पोते का कितना अधिकार होता है? यह एक ऐसा सवाल है जो काफी लंबे समय से लोगों को परेशान करता आ रहा है। आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
पैतृक संपत्ति
पैतृक संपत्ति ऐसी संपत्ति को कहा जाता है जो परदादा से आपके दादा को मिली हो और आपके दादा से आपके पिता को मिली है। दादा की पैतृक संपत्ति पर पोते का जन्मसिद्ध अधिकार होता है। इसके लिए किसी प्रकार की वसीहत की जरूरत नहीं होती है।
दादा की कमाई हुई संपत्ति
दादा की कमाई हुई संपत्ति पर पोते का कोई अधिकार नहीं होता है। दादा की कमाई हुई संपत्ति वसीहत के जरोये आगे की पीढ़ियों को सौंपी जा सकती है।
ध्यान रहे
ध्यान रहे कि अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और उनकी वसीहत नहीं है तो उनकी संपत्ति पर केवल उनकी पत्नी और पत्नी के बाद उनके बेटे का अधिकार होता है।
डॉक्टर की ड्यूटी के साथ UPSC की तैयारी, तरुणा पहले प्रयास में पास, पहनेंगी IPS की वर्दी
भगवामय महाराष्ट्र का अगला सरताज कौन? फडणवीस सहित जश्न में डूबे महायुति नेता
ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी इंसुलिन की जरूरत! डायबिटीज के लिए रामबाण है ये अनोखा फूल
छोटे एरिया में घर पर कैसे करें मशरूम की खेती? यहां सीखें प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप
ये है बिहार का 'एटम बम', मुंह में जाते ही करता है स्वाद का विस्फोट, इसे बनाना बच्चों का खेल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited