IRCTC: तत्काल टिकट में नहीं चाहिये वेटिंग का लफड़ा, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Indian Railways: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों से सफर करते हैं। अक्सर त्योहारों पर यात्रियों की संख्या बढ़ने की वजह से रिजर्व टिकट मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अक्सर लोग तत्काल रिजर्वेशन का सहारा लेते हैं। कई बार तत्काल टिकट बुक करवाते हुए भी लोगों के हाथ वेटिंग टिकट ही लगता है। आज हम आपको ऐसी खास चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान रखने पर आपको वेटिंग टिकट मिलने की संभावना कम हो सकती है।

01 / 05
Share

भारतीय रेलवे और भीड़

भारतीय रेलवे लंबाई के मामले में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा और रोजाना यात्रियों की संख्या के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों से अपना सफर पूरा करते हैं।

02 / 05
Share

त्योहार पर बढ़ती है भीड़

अक्सर त्योहार के मौके पर भारतीय ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाती है जिसकी वजह से रिजर्व टिकट में दिक्कत होती है। ऐसे में लोग तत्काल कोटे का सहारा लेते हैं और तत्काल सीट बुक करने की कोशिश करते हैं। लेकिन कभी-कभी तत्काल टिकट बुक करते हुए भी लोगों के हाथ सिर्फ वेटिंग वाला टिकट ही लगता है।

03 / 05
Share

जान लीजिये

आज हम आपको ऐसी खास चीजों के बारे में जिनपर ध्यान देकर आप तत्काल कोटे में वेटिंग टिकट की अपनी संभावना को कम कर सकते हैं। अगर आप भी तत्काल कोटे से टिकट बुक करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की हो सकती है।

04 / 05
Share

अलग-डिवाइस और क्रेडेंशियल

आप अलग-अलग IRCTC अकाउंट से अलग-अलग डिवाइस से लॉग इन कर सकते हैं। इस तरह आपको कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। अगर कोई इमरजेंसी न हो तो तारीख बदल कर देख सकते हैं। वीकेंड के मुकाबले वीकडे में कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना ज्यादा होती है।

05 / 05
Share

जानकारी और पेमेंट

पैसेंजर की सारी जानकारी अपने पास पहले से लिखकर रखें। इसके साथ ही पेमेंट के लिए UPI, वॉलेट का इस्तेमाल करें जिससे पेमेंट में आपका समय व्यर्थ न हो। कई ब्राउजर एक्सटेंशन भी आते हैं जिनका इस्तेमाल कर आप आसानी से कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।