फ्लाइट का टिकट किस दिन मिलता है सबसे सस्ता, जानें बुक करने के ट्रिक्स

छोटे-छोटे शहरों में नए एयरपोर्ट बने हैं, जिससे लोगों के लिए फ्लाइट से सफर करने की सुविधा बढ़ गई है। लोग अक्सर सस्ती फ्लाइट टिकट की कोशिश में रहते हैं। अगर जरूरी न हो तो वीकेंड पर एयर ट्रैवल करने से बचें।

01 / 05
Share

फ्लाइट से यात्रा

पिछले कुछ साल में फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। छोटे-छोटे शहरों में नए एयरपोर्ट बने हैं, जिससे लोगों के लिए फ्लाइट से सफर करने की सुविधा बढ़ गई है। लोग अक्सर सस्ती फ्लाइट टिकट की कोशिश में रहते हैं। इसलिए वो अलग-अलग तरीके आजमाते हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि कैसे आप फ्लाइट के टिकट सस्ते में बुक कर सकते हैं।​

02 / 05
Share

कब करें बुकिंग

अगर आपने अपने यात्रा की प्लानिंग कर ली है, तो पहले ही एयर टिकट की बुकिंग कर लें। अगर आप एक दो महीने पहले ही टिकट की बुकिंग करते हैं, तो इसकी कॉस्ट कम हो जाती है। खासकर त्योहारों में घर जाने के लिए तो आपको पहले ही बुकिंग कर लेनी चाहिए।

03 / 05
Share

वीकेंड पर एयर ट्रैवल

अगर जरूरी न हो तो वीकेंड पर एयर ट्रैवल करने से बचें। क्योंकि वीकेंड में टिकटों की कीमत काफी अधिक होती है। अगर कोई कोई ट्रिप प्‍लान कर रहे हैं, तो आपको उसी हफ्ते में मंगलवार की शाम को फ्लाइट टिकट बुक करनी चाहिए। इस दिन आपको सस्ते दाम पर फ्लाइट के टिकट मिल जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, इस दिन टिकट 10-12 फीसदी सस्ते होते हैं।

04 / 05
Share

ये काम न करें

अगर आप फ्लाइट से कहीं यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मोबाइल या लैपटॉप पर लगातार टिकट की प्राइस न देखें। क्योंकि ऐसा करने से टिकट के रेट बढ़ जाते हैं। सबसे बेस्ट है कि अपनी यात्रा से 5 से 6 हफ्ते पहले ही टिकट की बुकिंग कर लें।

05 / 05
Share

​5 से 6 हफ्ते पहले बुकिंग

5 से 6 हफ्ते पहले बुकिंग पर आपको टिकट नॉर्मल के मुकाबले कम दाम मिल जाएंगे। हालांकि, अलग-अलग एयरलाइंस के टिकटों के दाम भी बुकिंग से पहले एक बार जरूर चेक करें। अगर आप 5 से 6 हफ्ते पहले टिकट बुक करते हैं, तो एयरलाइंस की तरफ से आपको डिस्काउंट भी मिल सकता है।