Camera Hidden: कहीं आपके होटल के कमरे में कैमरा तो नहीं, ऐसे करें चेक

Camera Hidden: जब भी हम कहीं काम से जाते हैं या फिर छुट्टी मनाने जाते हैं, तो हमें होटल में ही रुकना पड़ता है। अब होटल के कमरों में ठहरना काफी रिस्की हो गया है। कुछ क्रिमिनल माइंडेड लोग होटल के कमरों में कैमरा छुपा देते हैं। अगर आप होटल गए हैं तो आपको ऐसे में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आइये आपको बताते हैं कि अगर आप होटल में ठहर रहे हैं तो आप इन छुपे हुए कैमरों को कैसे ढूंढ सकते हैं।

होटल का कमरा और कैमरा
01 / 05

होटल का कमरा और कैमरा

कुछ क्रिमिनल माइंडेड लोग अब होटल के कमरों में कैमरा छुपा देते हैं जिसकी वजह से होटल के कमरों में ठहरना काफी रिस्की हो गया है।

सबसे पहले
02 / 05

​सबसे पहले

होटल में पहुंचने पर सबसे पहले बेडरूम, बाथरूम और इधर उधर पड़ी चीजों और आर्टिफैक्ट्स को अच्छी तरह से चेक करें।

आमतौर पर
03 / 05

आमतौर पर​

आमतौर पर कैमरा शीशे के पीछे, लैंप में, स्मोक डिटेक्टर में और पिक्चर फ्रेम के पीछे लगाया गया होता है।

फ्लैशलाइट
04 / 05

फ्लैशलाइट​

कमरे में चारों ओर फोन की फ्लैशलाइट जलाकर घुमाएं। कैमरे का लेन्स लाइट को रिफ्लेक्ट करता है।

लाइट बंद करें
05 / 05

लाइट बंद करें​

कमरे की लाइट बंद करें और चारों ओर देखें आपको कैमरे की लाइट या लेंस से रिफ्लेक्ट होती लाइट दिख जायेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited