बिक रही हैं जहरीली मिठाइयां, रक्षाबंधन के दिन खरीदने से पहले ऐसे करें पहचान

​बिक रही हैं जहरीली मिठाइयां, रक्षाबंधन के दिन खरीदने से पहले ऐसे करें पहचान

बिक रही हैं जहरीली मिठाइयां रक्षाबंधन के दिन खरीदने से पहले ऐसे करें पहचान
01 / 10

बिक रही हैं जहरीली मिठाइयां, रक्षाबंधन के दिन खरीदने से पहले ऐसे करें पहचान

बिक रही हैं जहरीली मिठाइयां, रक्षाबंधन के दिन खरीदने से पहले ऐसे करें पहचान

मिठाइयों की खपत
02 / 10

मिठाइयों की खपत

त्योहारों में जमकर मिठाइयों की खपत होती है। इसलिए नकली मिठाइयां भी बाजार में आ जाती हैं।

असली मिठाई
03 / 10

असली मिठाई

इसलिए जरूरी है कि बाजार से मिठाई लाते समय आप नकली और असली मिठाई की पहचान कर लें।

मिठाइयों में मिलावट
04 / 10

मिठाइयों में मिलावट

खोए से बनने वाली मिठाइयों में मिलावट करने वाले सिंथेटिक दूध, यूरिया, स्टार्च, अरारोट, डिटरजेंट आदि का यूज करते हैं।"

सिंथेटिक दूध
05 / 10

​सिंथेटिक दूध

सिंथेटिक दूध बनाने के लिए सूजी, गीला ग्लूकोज मिलाया जाता है। वहीं इन चीजों से नकली मिल्क केक तैयार किया जाता है।

टाट्राजीन कलर
06 / 10

टाट्राजीन कलर

वहीं मिठाई को रंगीन दिखाने के लिए उसमें पीला और टाट्राजीन कलर मिलाया जाता है जो सेहत के लिए काफी खतरनाक होता है।

असली है या नकली
07 / 10

असली है या नकली

आप दुकान पर मिठाई खरीदने जा रहे हैं तो केवल रंग देखकर ही मिठाई पैक ना करवाएं। पहले मिठाई असली है या नकली, इसकी पहचान करें

ऐसी मिठाई न खरीदें
08 / 10

ऐसी मिठाई न खरीदें

अगर मिठाई ज्यादा रंगीन दिख रही है तो इसे ना लें। इसे हाथ में लेकर देखें, अगर इसका रंग हाथ में आ रहा है तो इसे ना खरीदें

ऐसे चेक करें
09 / 10

ऐसे चेक करें

मिठाई को हाथ में लेकर जरा सा रगड़े, अगर लिसलिसा महसूस हो रहा है तो ना खरीदें।

चांदी का वर्क
10 / 10

​चांदी का वर्क

मिठाई पर लगा वर्क अगर छुड़ाने से निकल रहा है तो वो चांदी का वर्क असली नहीं है। आप सूंघकर भी मिठाई की गुणवत्ता चेक कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited