बिक रही हैं जहरीली मिठाइयां, रक्षाबंधन के दिन खरीदने से पहले ऐसे करें पहचान

​बिक रही हैं जहरीली मिठाइयां, रक्षाबंधन के दिन खरीदने से पहले ऐसे करें पहचान

01 / 10
Share

बिक रही हैं जहरीली मिठाइयां, रक्षाबंधन के दिन खरीदने से पहले ऐसे करें पहचान

बिक रही हैं जहरीली मिठाइयां, रक्षाबंधन के दिन खरीदने से पहले ऐसे करें पहचान

02 / 10
Share

मिठाइयों की खपत

त्योहारों में जमकर मिठाइयों की खपत होती है। इसलिए नकली मिठाइयां भी बाजार में आ जाती हैं।

03 / 10
Share

असली मिठाई

इसलिए जरूरी है कि बाजार से मिठाई लाते समय आप नकली और असली मिठाई की पहचान कर लें।

04 / 10
Share

मिठाइयों में मिलावट

खोए से बनने वाली मिठाइयों में मिलावट करने वाले सिंथेटिक दूध, यूरिया, स्टार्च, अरारोट, डिटरजेंट आदि का यूज करते हैं।"और पढ़ें

05 / 10
Share

​सिंथेटिक दूध

सिंथेटिक दूध बनाने के लिए सूजी, गीला ग्लूकोज मिलाया जाता है। वहीं इन चीजों से नकली मिल्क केक तैयार किया जाता है।और पढ़ें

06 / 10
Share

टाट्राजीन कलर

वहीं मिठाई को रंगीन दिखाने के लिए उसमें पीला और टाट्राजीन कलर मिलाया जाता है जो सेहत के लिए काफी खतरनाक होता है।और पढ़ें

07 / 10
Share

असली है या नकली

आप दुकान पर मिठाई खरीदने जा रहे हैं तो केवल रंग देखकर ही मिठाई पैक ना करवाएं। पहले मिठाई असली है या नकली, इसकी पहचान करेंऔर पढ़ें

08 / 10
Share

ऐसी मिठाई न खरीदें

अगर मिठाई ज्यादा रंगीन दिख रही है तो इसे ना लें। इसे हाथ में लेकर देखें, अगर इसका रंग हाथ में आ रहा है तो इसे ना खरीदेंऔर पढ़ें

09 / 10
Share

ऐसे चेक करें

मिठाई को हाथ में लेकर जरा सा रगड़े, अगर लिसलिसा महसूस हो रहा है तो ना खरीदें।

10 / 10
Share

​चांदी का वर्क

मिठाई पर लगा वर्क अगर छुड़ाने से निकल रहा है तो वो चांदी का वर्क असली नहीं है। आप सूंघकर भी मिठाई की गुणवत्ता चेक कर सकते हैं।और पढ़ें