Electricity Meter: बिजली मीटर की रीडिंग पढ़ने का ये है सही तरीका, ऐसे करें बिजली खपत का हिसाब

Electricity Meter: बिजली का मीटर सभी घरों में मौजूद होता है। ये बिजली का मीटर ही है जिसकी रीडिंग के आधार पर आपका बिजली बिल तैयार किया जाता है। ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता कि बिजली मीटर की रीडिंग किस तरह पढ़ी जाती है। आज हम आपको बिजली के मीटर की रीडिंग को पढ़ने के सही तरीके में बताने जा रहे हैं। आप किराए पर रह रहे हों या फिर आपका अपना मकान हो, यह बहुत ही जरूरी है कि आप अपना बिजली खपत का हिसाब किताब सही से कर पाएं।

01 / 06
Share

बिजली का मीटर​

बिजली मीटर तो लगभग सभी घरों में होता है, लेकिन बहुत कम ही लोग होंगे जिन्हें इस मीटर की रीडिंग सही से पढ़नी आती हो।

02 / 06
Share

​आखिरी डिजिट

बिजली मीटर में सबसे दाईं तरफ लाल रंग का डिजिट होता है। रीडिंग नोट करने के दौरान इसे नोट न करें और मीटर में सबसे बाएं से लेकर दाएं तक बाकी के नंबर नोट कर लें।

03 / 06
Share

एक महीने के बाद​

एक महीने के बाद एक बार फिर रीडिंग नोट करें। सबसे दाईं तरफ मौजूद लाल रंग के डिजिट के अल्वा अन्य नंबरों को नोट कर लें।

04 / 06
Share

​घटा दें

अब पहले ली हुई रीडिंग को एक महीने बाद ली हुई रीडिंग में से घटा दें। इस तरह आपको यूनिट्स में बिजली की खपत मिल जाएगी।

05 / 06
Share

​खपत से बिल

याद रहे 1 यूनिट का मतलब 1kWh होता है। अब अपने राज्य में प्रति यूनिट बिजली का रेट गूगल कर लें और इसे कुल खपत से मल्टीप्लाई कर लें।

06 / 06
Share

ध्यान रखें​

ध्यान रखें कि बिजली कंपनियों द्वारा बनाए गए बिल में टैक्स और अन्य शुल्क भी जोड़े जाते हैं। खपत को प्रति यूनिट बिजली के रेट से मल्टीप्लाई करने पर आपको कुल बिल नहीं मिलेगा।