Electric Meter Reading: बिजली मीटर की रीडिंग पढने का ये है सही तरीका, जानें एक यूनिट का क्या है मतलब

Electricity Meter Reading: बिजली का इस्तेमाल अब अधिकतर भारतीय घरों में होता है। बिजली की खपत मापने के लिए बिजली वाले मीटर (Electricity Meter) का इस्तेमाल होता है। मीटर से प्राप्त हुई बिजली की खपत को राज्य में मौजूद बिजली की कीमत से मल्टीप्लाई करके और अतिरिक्त आवश्यक शुल्क जोड़कर बिजली बिल (Electricity Bill) बनाया जाता है। क्या आप जानते हैं कि बिजली वाले मीटर की रीडिंग (Electricity Meter Reader) को पढ़ने का सही तरीका क्या है और इसकी एक यूनिट का मतलब क्या होता है (1 Unit Electricity Meaning)? आज हम आपको इस बारे में बताएंगे।

हर जगह है बिजली मीटर Electric Meter
01 / 05

हर जगह है बिजली मीटर (Electric Meter)

बिजली का इस्तेमाल अधिकतर भारतीय घरों में होने लगा है और बिजली की खपत को मापने के लिए बिजली वाले मीटर का इस्तेमाल किया जाता है। अधिकतर लोग बिजली के मीटर की रीडिंग (How To Read Electric Meter) को पढ़ने का सही तरीका नहीं जानते हैं।

ऐसे पढ़ें बिजली मीटर की रीडिंग Electricity Meter Reading
02 / 05

ऐसे पढ़ें बिजली मीटर की रीडिंग (Electricity Meter Reading)

अधिकतर जगहों पर बिजली के इलेक्ट्रोमैकेनिकल मीटर का इस्तेमाल किया जाता है। इस मीटर में सबसे दाईं तरफ लाल अंक होता है और अन्य अंक काले या फिर सफ़ेद रंग के होते हैं। मीटर की रीडिंग पढ़ते हुए इस लाल अंक को छोड़कर बाएं से दाएं बढ़ते हुए नंबरों को नंबरों को लिख लेना चाहिए। कभी-कभी इन नंबरों के नीचे सही दिशा बताने के लिए एरो का निशान भी होता है। डिजिटल मीटर में भी सबसे दाईं तरफ मौजूद नंबर को छोड़ना होता है।और पढ़ें

ये है सही तरीका How To Check Meter Reading
03 / 05

ये है सही तरीका (How To Check Meter Reading)

सबसे पहले आपको अपने बिजली वाले मीटर में बाएं से दाएं बढ़ते हुए मौजूद सभी नंबरों को नोट कर लेना है। ध्यान रहे, यहां सबसे दाईं तरफ मौजूद लाल अंक को नोट नहीं करना है। जिस तारीख को रीडिंग नोट कर रहे हैं उसे भी लिख लें।

एक महीने बाद
04 / 05

एक महीने बाद

एक महीने के बाद दोबारा बिजली मीटर की रीडिंग को नोट करें। नोट करते हुए ऊपर बताये गए जरूरी स्टेप्स का ध्यान रखें और लाल अंक को छोड़कर बाईं से दाईं तरफ बढ़ते हुए बाकी के नंबरों को नोट कर लें। अब महीने भर पहले नोट की हुई रीडिंग को हाल में ली हुई रीडिंग से घटा लें। अब आपके सामने जो संख्या आएगी यह आपकी महीने भर की बिजली की खपत होगी।और पढ़ें

यूनिट का मतलब और बिल का कैलकुलेशन
05 / 05

यूनिट का मतलब और बिल का कैलकुलेशन

बिजली के मीटर की एक यूनिट का मतलब (1 Unit Of Electricity Meaning) 1000 वाट या 1kWh होता है। रीडिंग का कैलकुलेशन कर लेने के बाद आपके पास यूनिट में बिजली की खपत आ जाएगी। अगर आप अपना बिल कैलकुलेट करना चाहते हैं तो बिजली की खपत को राज्य के प्रतियूनिट बिजली के रेट से मल्टीप्लाई यानी गुणा कर लें। ध्यान रहे, कंपनी द्वारा तैयार किये जाने वाले बिजली बिल में शुल्क भी जोड़े गये होते हैं।और पढ़ें

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited