कपड़ों से हल्दी के दाग निकालने का सबसे आसान तरीका, हो जाएंगे नए जैसे
How To Remove Turmeric Stains From Clothes Fast: शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में आपके कपड़ों पर भी हल्दी का रंग लग सकता है। हल्दी के दाग कपड़ों पर पड़ जाएं तो उन्हें हटाना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि हल्दी में मौजूद करक्यूमिन (Curcumin) रंग को लंबे समय तक बनाए रखता है। लेकिन चिंता की बात नहीं है। यहां हम आपको कपड़ों से हल्दी के दाग आसानी से निकालने का तरीका बता रहे हैं।

आसानी से निकलेंगे हल्दी के दाग
लेकिन कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप इन जिद्दी दागों को आसानी से हटा सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ प्रभावी और आसान तरीके बता रहे हैं।

तुरंत एक्शन लें – ठंडे पानी से धोएं
अगर हल्दी का दाग कपड़े पर लग गया है, तो सबसे पहला कदम यह होना चाहिए कि जितना जल्दी हो सके दाग को साफ किया जाए। दाग पर अतिरिक्त हल्दी झाड़ लें और ठंडे पानी से धोएं। ध्यान दें कि गर्म पानी का उपयोग न करें, क्योंकि इससे हल्दी और ज्यादा सेट हो सकती है, जिससे दाग स्थायी हो सकता है।

नींबू और नमक से हल्दी का दाग हटाएं
नींबू में प्राकृतिक रूप से एसिड पाया जाता है, जो हल्दी के रंग को हल्का करने में मदद करता है, जबकि नमक एक प्राकृतिक स्क्रबिंग एजेंट की तरह काम करता है। दाग पर ताजा नींबू का रस लगाएं। थोड़ा नमक छिड़कें और हल्के हाथ से रगड़ें। इसे 15-20 मिनट के लिए धूप में रख दें। इसके बाद सामान्य पानी से धो लें।

बेकिंग सोडा से जिद्दी दाग हटाएं
बेकिंग सोडा हल्दी के दाग को उभारने और हटाने में मदद करता है। इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे दाग पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। जब पेस्ट सूखने लगे, तो हल्के हाथों से रगड़कर हटा दें और कपड़े को धो लें।

सिरका (Vinegar) से हल्दी के दाग हटाएं
सफेद सिरका हल्दी के रंग को तोड़कर उसे हल्का कर देता है, जिससे दाग धीरे-धीरे गायब हो जाता है। हल्दी के दाग पर थोड़ा सिरका डालें। 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से रगड़कर धो लें।

हैंड सैनिटाइजर या एल्कोहल का उपयोग
हैंड सैनिटाइजर में एल्कोहल होता है, जो हल्दी के दाग को तेजी से हल्का करने में मदद करता है। थोड़ा हैंड सैनिटाइजर या एल्कोहल दाग पर डालें। हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ ही मिनटों में हल्दी का रंग हल्का पड़ने लगेगा। इसके बाद कपड़े को सामान्य तरीके से धो लें।

टूथपेस्ट से हल्दी का दाग हटाएं
टूथपेस्ट में मौजूद क्लीनिंग एजेंट हल्दी के दाग को हटाने में मदद करते हैं। सफेद टूथपेस्ट को दाग पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गीले कपड़े से पोंछकर सामान्य पानी से धो लें।
अंटार्कटिका के नीचे क्या? बर्फ ही बर्फ या फिर कुछ और
May 14, 2025

Photos: चिटियों के लिए काल है ये जानवर, खत्म कर देता है पूरा परिवार

Lieutenant Colonel in Territorial Army: नीरज चोपड़ा को मिला बड़ा सम्मान, टेरिटोरियल आर्मी में बने लेफ्टिनेंट कर्नल

आईपीएल में डेथ ओवर के किंग हैं ये टॉप-5 बल्लेबाज

भारत-PAK में तनाव के बीच इन फिल्मों की रिलीज पर लटकी तलवार, कोई हुई पोस्टपोन तो, किसी की रुकी शूटिंग

मुरझाए चेहरे की रौनक बढ़ा देगा ये साग, रोज बस एक बार ऐसे कर लें सेवन, लोग पूछेंगे खूबसूरती का राज

आम तोड़ने का ऐसा यूनिक जुगाड़ नहीं देखा होगा आपने, यूज़र्स ने कहा- इतना दिमाग़ लाते कहां से हो भाई

महाराष्ट्र से ताजमहल देखने आए पर्यटक की अचानक मौत, रॉयल गेट के पास हुआ था बेहोश

'छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर 31 नक्सली ढेर', अमित शाह बोले- भारत का नक्सल मुक्त होना तय

Lieutenant Colonel in Territorial Army: नीरज चोपड़ा को मिला बड़ा सम्मान, टेरिटोरियल आर्मी में बने लेफ्टिनेंट कर्नल

IPL 2025: बीसीसीआई ने आईपीएल के बीच नियमों में किया बड़ा बदलाव, हर टीम को होगा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited