कपड़ों से हल्दी के दाग निकालने का सबसे आसान तरीका, हो जाएंगे नए जैसे

How To Remove Turmeric Stains From Clothes Fast: शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में आपके कपड़ों पर भी हल्दी का रंग लग सकता है। हल्दी के दाग कपड़ों पर पड़ जाएं तो उन्हें हटाना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि हल्दी में मौजूद करक्यूमिन (Curcumin) रंग को लंबे समय तक बनाए रखता है। लेकिन चिंता की बात नहीं है। यहां हम आपको कपड़ों से हल्दी के दाग आसानी से निकालने का तरीका बता रहे हैं।

आसानी से निकलेंगे हल्दी के दाग
01 / 07

आसानी से निकलेंगे हल्दी के दाग

लेकिन कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप इन जिद्दी दागों को आसानी से हटा सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ प्रभावी और आसान तरीके बता रहे हैं।

तुरंत एक्शन लें  ठंडे पानी से धोएं
02 / 07

तुरंत एक्शन लें – ठंडे पानी से धोएं

अगर हल्दी का दाग कपड़े पर लग गया है, तो सबसे पहला कदम यह होना चाहिए कि जितना जल्दी हो सके दाग को साफ किया जाए। दाग पर अतिरिक्त हल्दी झाड़ लें और ठंडे पानी से धोएं। ध्यान दें कि गर्म पानी का उपयोग न करें, क्योंकि इससे हल्दी और ज्यादा सेट हो सकती है, जिससे दाग स्थायी हो सकता है।

नींबू और नमक से हल्दी का दाग हटाएं
03 / 07

नींबू और नमक से हल्दी का दाग हटाएं

नींबू में प्राकृतिक रूप से एसिड पाया जाता है, जो हल्दी के रंग को हल्का करने में मदद करता है, जबकि नमक एक प्राकृतिक स्क्रबिंग एजेंट की तरह काम करता है। दाग पर ताजा नींबू का रस लगाएं। थोड़ा नमक छिड़कें और हल्के हाथ से रगड़ें। इसे 15-20 मिनट के लिए धूप में रख दें। इसके बाद सामान्य पानी से धो लें।

बेकिंग सोडा से जिद्दी दाग हटाएं
04 / 07

बेकिंग सोडा से जिद्दी दाग हटाएं

बेकिंग सोडा हल्दी के दाग को उभारने और हटाने में मदद करता है। इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे दाग पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। जब पेस्ट सूखने लगे, तो हल्के हाथों से रगड़कर हटा दें और कपड़े को धो लें।

सिरका Vinegar से हल्दी के दाग हटाएं
05 / 07

सिरका (Vinegar) से हल्दी के दाग हटाएं

सफेद सिरका हल्दी के रंग को तोड़कर उसे हल्का कर देता है, जिससे दाग धीरे-धीरे गायब हो जाता है। हल्दी के दाग पर थोड़ा सिरका डालें। 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से रगड़कर धो लें।

हैंड सैनिटाइजर या एल्कोहल का उपयोग
06 / 07

हैंड सैनिटाइजर या एल्कोहल का उपयोग

हैंड सैनिटाइजर में एल्कोहल होता है, जो हल्दी के दाग को तेजी से हल्का करने में मदद करता है। थोड़ा हैंड सैनिटाइजर या एल्कोहल दाग पर डालें। हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ ही मिनटों में हल्दी का रंग हल्का पड़ने लगेगा। इसके बाद कपड़े को सामान्य तरीके से धो लें।

टूथपेस्ट से हल्दी का दाग हटाएं
07 / 07

टूथपेस्ट से हल्दी का दाग हटाएं

टूथपेस्ट में मौजूद क्लीनिंग एजेंट हल्दी के दाग को हटाने में मदद करते हैं। सफेद टूथपेस्ट को दाग पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गीले कपड़े से पोंछकर सामान्य पानी से धो लें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited