Amazon Seller Central: ऑनलाइन जमकर कमाएं पैसे, Amazon पर ऐसे खोलें अपनी दुकान

Amazon Seller Central: अमेजन दुनिया के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में से एक है। आपने अमेजन से शॉपिंग तो बहुत की होगी, लेकिन क्या आपने कभी अमेजन से पैसा कमाने के बारे में सोचा है? अगर आपके पास एक प्रोडक्ट है जिसे बेचकर आप मुनाफा कमा सकते हैं और इस प्रोडक्ट को एक बड़े स्तर पर प्रमोट करना चाहते हैं तो अमेजन इसके लिए बिल्कुल सही जगह हो सकती है। आइये आपको बताते हैं कि आप अमेजन पर अपनी दुकान कैसे खोल सकते हैं।

पहला स्टेप
01 / 05

पहला स्टेप​

सबसे पहले आपको अमेजन की विक्रेता यानी सेलर की साईट पर जाना होगा। यहां जाने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाएं कोने में ‘स्टार्ट सेलिंग’ का ऑप्शन नजर आएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा।

दूसरा स्टेप
02 / 05

दूसरा स्टेप

नया पेज खुलने के बाद आपसे आपका अमेजन अकाउंट का यूजरनेम या फिर आपकी ईमेल आईडी/ मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। यूजरनेम दर्ज करने के बाद आपको पासवर्ड दर्ज करना होगा। अगर चाहें तो मोबाइल नंबर डालने के बाद OTP भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं लेकिन इसके बाद भी आपसे आपका पासवर्ड मांगा जाएगा।

तीसरा स्टेप
03 / 05

तीसरा स्टेप​

इसके बाद आपसे आपका GST नंबर मांगा जाएगा। अगर आप कोई ऐसा प्रोडक्ट बेच रहे हैं जिस पर GST नहीं लगता (जैसे जूट से बने उत्पाद या फिर किताबें आदि) तो आपको अपना 10 अंकों वाला पैन कार्ड नंबर दर्ज करवाना होगा।

चौथा स्टेप
04 / 05

चौथा स्टेप​

इसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए सही जानकारी देनी होगी। जैसे प्रोडक्ट कितना बड़ा है, इसका वजन कितना है, आपको इसकी कीमत कितनी रखनी है और किस तरह की पैकेजिंग आप चाहते हैं। इस जानकारी के साथ ही आपको यह भी बताना होगा कि प्रोडक्ट डिलीवरी के लिए कहां से उठाया जाएगा।

आखिरी स्टेप
05 / 05

आखिरी स्टेप​

जब आप अपने प्रोडक्ट की डिलीवरी और इससे संबंधित अन्य सभी जानकारी दर्ज करवा लेंगे तब आपको अपने बैंक की जानकारी दर्ज करवानी होगी। ध्यान रहे आप जिस बैंक की जानकारी दर्ज करवा रहे हैं आपके प्रोडक्ट के पैसे वहीं आयेंगे। इसीलिए आपको ये जानकारी बहुत ही ध्यान से देनी होगी। इसके बाद आप आराम से प्रोडक्ट बेचना शुरू कर सकते हैं।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited