Milk Purity: मिलावटी तो नहीं है घर में इस्तेमाल हो रहा दूध, चुटकियों में ऐसे करें पता

Milk Purity: दूध को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। दूध हमारे शरीर को कैल्शियम, विटामिन और मिनरल्स देता है जिस वजह से यह काफी अच्छा माना जाता है। घरों में अक्सर बच्चों से लेकर बड़ों तक को दूध दिया जाता है। जब कोई बीमार होता है तब कई बार डॉक्टर्स भी ताकत के लिए दूध पीने की सलाह देते हैं। लेकिन कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए दूध में मिलावट करते हैं। मिलावट की वजह से दूध शुद्ध नहीं रह जाता और न ही यह फायदेमंद होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप घर पर ही दूध की प्योरिटी कैसे चेक कर सकते हैं।

01 / 06
Share

दूध है फायदेमंद

दूध में बहुत से विटामिन, मिनरल्स और कैल्शियम होता है और इस वजह से इसे सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। कई घरों में बच्चों से लेकर बड़ों तक को स्वस्थ रहने के लिए दूध दिया जाता है।

02 / 06
Share

डॉक्टर्स भी देते हैं सलाह

कई बार बीमार पड़ने पर जब शरीर में काफी कमजोरी हो जाती है तो डॉक्टर्स भी दूध पीने की सलाह देते हैं। दूध हमारे शरीर को आवश्यक मिनरल, प्रोटीन और विटामिन तो देता ही है साथ ही यह हमारे ब्लड प्रेशर को भी सामान्य बनाकर रखता है।

03 / 06
Share

निजी फायदे के लिए

लेकिन कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए दूध में मिलावट करते हैं जिस वजह से न तो दूध फायदेमंद रह जाता है और न ही दूध में मौजूद विटामिन और मिनरल हमारे शरीर तक पहुंच पाते हैं। आज हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप दूध में हुई मिलावाट को पकड़ सकते हैं।

04 / 06
Share

पहला तरीका

किसी चीनी जगह पर एक बूंद दूध गेर दें। अगर दूध प्योर है तो यह बहुत ही धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा और पीछे एक सफेद लाइन सी छोड़ता जाएगा। वहीं अगर दूध में मिलावट होती है तो यह पानी की तरह ही बह जाएगा।

05 / 06
Share

दूसरा तरीका

5-10 ml दूध लेकर इसमें बराबर मात्रा में पानी मिला लें। इसके बाद इसे थोड़ी देर तक हिलाते रहें। कुछ देर बाद अगर दूध के ऊपर झाग की मोटी परत नजर आए तो समझ जाएं कि दूध में डिटर्जेंट मिलाया गया है।

06 / 06
Share

आखिरी तरीका

2-3 ml दूध को 5-6 ml पानी के साथ मिलाकर इसे थोड़ी देर उबाल लें। उबालने के बाद इसे हल्का ठंडा होने दें और ठंडा हो जाने के बाद इसमें 2 बूंद आयोडीन की मिलाएं। अगर दूध का रंग नीला हो जाए तो यह मिलावटी है।