Deggi Mirch: मिलावटी लाल मिर्च-हल्दी से तो नहीं बढ़ा रहे खाने का रंग, घर पर ऐसे करें टेस्ट

Deggi Mirch: लाल मिर्च और हल्दी का इस्तेमाल लगभग सभी भारतीय घरों के खानों में होता ही है। लाल मिर्च से जहां खाने में तीखापन और खूबसूरत लाल रंग आता है, वहीं हल्दी एंटीबैक्टीरियल होती है और यह भी खाने के रंग को सुंदर बना देती है। लेकिन कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए हल्दी और लाल मिर्च में मिलावट करते हैं। कहीं आप भी तो मिलावटी लाल मिर्च और हल्दी का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं? आप घर पर ही टेस्ट करके मिलावट का पता कर सकते हैं आइये जानते हैं कैसे।

 हल्दी और लाल मिर्च
01 / 05

​ हल्दी और लाल मिर्च

हल्दी और लाल मिर्च का इस्तेमाल लगभग सभी भारतीय घरों के खाने में किया जाता है।

मिलावट करते हैं लोग
02 / 05

मिलावट करते हैं लोग​

कुछ लोग अपने फायदे के लिए लाल मिर्च और हल्दी में मिलावट करते हैं। आज हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप घर पर ही इनकी प्योरिटी का टेस्ट कर सकते हैं।

लाल मिर्च
03 / 05

​लाल मिर्च

एक चम्मच लाल मिर्च को एक गिलास पानी में डाल दें। अगर मिर्च में मिलावट नहीं है तो पानी का रंग नहीं बदलेगा और यह गिलास में नीचे जा बैठेगी।

हल्दी का टेस्ट
04 / 05

हल्दी का टेस्ट​

हलके गर्म पानी में आधार चम्मच हल्दी पाउडर डालें। 10 मिनट बाद अगर यह गिलास की सतह में जा बैठे और पानी का रंग न बदले तो हल्दी ओरिजिनल है।

हाथ पर रगड़कर
05 / 05

​हाथ पर रगड़कर

दो चुटकी हल्दी लेकर अपनी हथेली पर अच्छे से रगड़ें। ओरिजिनल हल्दी से आपके हाथ पीले हो जाएंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited