अगर पहली बार करने जा रहे हैं फ्लाइट से सफर, तो इन बातों का रखें ध्यान
कुछ लोगों को पहली बार फ्लाइट से सफर करने से डर भी लगता है। अगर आप पहली बार फ्लाइट से सफर करने जा रहे हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
पहली बार फ्लाइट से सफर
फ्लाइट का सफर रोमांच से भरा होता है और अगर आप पहली बार हवाई जहाज से सफर करने जा रहे हैं, तो एक्साइटमेंट बहुत होती है। हालांकि, कुछ लोगों को पहली बार फ्लाइट से सफर करने से डर भी लगता है। आइए जानते हैं कि पहली बार फ्लाइट से सफर करने जा रहे हैं, तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
करें ये काम
अगर आप पहली बार फ्लाइट में सफर कर रहे हैं तो कोशिश करें कि अपने साथ कम से कम समान लेकर जाएं। एयरपोर्ट जाने से पहले टिकट का प्रिंटआउट जरूर निकलवा लें। कई बार SMS वाला टिकट एयरपोर्ट पर काम नहीं करता है।
दो घंटे पहले पहुंचें
फ्लाइट के समय से करीब 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाएं। अगर इंटरनेशनल फ्लाइट है, तो 3 से 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाएं। क्योंकि एयरपोर्ट पर चेक इन और लगेज जमा करने में समय लग सकता है।
आईडी प्रूफ साथ में रखें
एयरपोर्ट पर जा रहे हैं तो अपने जरूरी आईडी प्रूफ साथ में रखें। एयरपोर्ट के वेटिंग लाउंज में अपनी फ्लाइट सें जुड़ी अनाउंसमेंट को सुनें और फ्लाइट का इंतजार करें। प्लेन में सीट ढूंढने में अगर परेशानी हो रही हो तो फ्लाइट अंटेडेट की मदद लें।
ये चीजें हैं प्रतिबंधित
फ्लाइट से यात्रा के दौरान पावर बैंक, ड्राय सेल बैटरीज, चाकू, कैंची, अन्य धारदार उपकरण, गोला-बारूद या गन की शक्ल वाले खिलौने लेकर न जाएं। इन सब चीजों को लेकर फ्लाइट से यात्रा करना प्रतिबंधित हैं।
कौन है सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने वाला 15 साल का क्रिकेटर
एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी ने तोड़ा पिता का 27 साल पुराना रिकॉर्ड
सितारों जैसे चमके ये तीन टॉप शहर, इन क्षेत्रों में पकड़ी रफ्तार; नाम सुनकर करेंगे गर्व
दामाद की सेहत जानने पहुंचे रणधीर कपूर, हाथ में वॉकिंग स्टैन्ड लेकर लड़खड़ाते हुए आए बेटी के ससुराल
KKR को लगा करारा झटका, चोटिल हुआ पौने चौबीस करोड़ का खिलाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited