अगर पहली बार करने जा रहे हैं फ्लाइट से सफर, तो इन बातों का रखें ध्यान

कुछ लोगों को पहली बार फ्लाइट से सफर करने से डर भी लगता है। अगर आप पहली बार फ्लाइट से सफर करने जा रहे हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

01 / 05
Share

पहली बार फ्लाइट से सफर

फ्लाइट का सफर रोमांच से भरा होता है और अगर आप पहली बार हवाई जहाज से सफर करने जा रहे हैं, तो एक्साइटमेंट बहुत होती है। हालांकि, कुछ लोगों को पहली बार फ्लाइट से सफर करने से डर भी लगता है। आइए जानते हैं कि पहली बार फ्लाइट से सफर करने जा रहे हैं, तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

02 / 05
Share

करें ये काम

अगर आप पहली बार फ्लाइट में सफर कर रहे हैं तो कोशिश करें कि अपने साथ कम से कम समान लेकर जाएं। एयरपोर्ट जाने से पहले टिकट का प्रिंटआउट जरूर निकलवा लें। कई बार SMS वाला टिकट एयरपोर्ट पर काम नहीं करता है।

03 / 05
Share

दो घंटे पहले पहुंचें

फ्लाइट के समय से करीब 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाएं। अगर इंटरनेशनल फ्लाइट है, तो 3 से 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाएं। क्योंकि एयरपोर्ट पर चेक इन और लगेज जमा करने में समय लग सकता है।

04 / 05
Share

आईडी प्रूफ साथ में रखें

एयरपोर्ट पर जा रहे हैं तो अपने जरूरी आईडी प्रूफ साथ में रखें। एयरपोर्ट के वेटिंग लाउंज में अपनी फ्लाइट सें जुड़ी अनाउंसमेंट को सुनें और फ्लाइट का इंतजार करें। प्लेन में सीट ढूंढने में अगर परेशानी हो रही हो तो फ्लाइट अंटेडेट की मदद लें।

05 / 05
Share

ये चीजें हैं प्रतिबंधित

फ्लाइट से यात्रा के दौरान पावर बैंक, ड्राय सेल बैटरीज, चाकू, कैंची, अन्य धारदार उपकरण, गोला-बारूद या गन की शक्ल वाले खिलौने लेकर न जाएं। इन सब चीजों को लेकर फ्लाइट से यात्रा करना प्रतिबंधित हैं।