अगर अप्रैल से चला रहे हैं AC, तो कर लीजिए ये काम, वरना होगा नुकसान

अगर अप्रैल से चला रहे हैं AC, तो कर लीजिए ये काम, वरना होगा नुकसान

01 / 05
Share

बदलते मौसम में एसी

बारिश ने गर्मी से लोगों को निजात दिला दी है और अब मौसम भी धीरे-धीरे बदलने लगा है। बदलते मौसम के साथ ही घरों में एसी कम चलने लगे हैं। इसलिए अब जरूरी है कि आप अपनी एसी का ध्यान रखें और उसकी सर्विसिंग करवा लें।

02 / 05
Share

​सर्विसिंग जरूरी

अगर आप अप्रैल के महीने से ही एसी चला रहे हैं, तो यह बेहद जरूरी है कि आप एसी की सर्विसिंग करवाएं। इससे एसी की लाइफ बढ़ जाएगी और कूलिंग भी बेहतर हो जाएगी। साल में कम से कम दो बार एसी की सर्विसिंग जरूरी होती है।

03 / 05
Share

सर्विसिंग हमेशा प्रोफेशनल से ही करवाएं

एसी की सर्विसिंग हमेशा प्रोफेशनल से ही करवाएं। क्योंकि इससे आपको एसी में आने वाली खराबी या खराब हो चुके पार्ट्स के बारे में पता लग जाता है। अगर गैस लीक हो रही है, तो सही समय पर पता चल जाता है।

04 / 05
Share

टर्बो मोड

कई बार आपको बाहर से एसी में आने वाली गंदगी नहीं दिखाई देती है। इसलिए प्रोफेशनल मैकेनिक को बुलाकर एसी की सर्विसिंग जरूर करवाएं। बारिश के मौसम में आप एसी को टर्बो मोड पर चलाएं। यह मोड हवा में मौजूद नमी को सोख लेता है।

05 / 05
Share

​एसी का टेम्प्रेचर

बारिश के मौसम में आपको एसी का टेम्प्रेचर 25 डिग्री से 27 डिग्री के बीच रखना चाहिए। एसी को हमेशा आइडियल टेम्प्रेचर यानी 24 डिग्री सेल्सियस या फिर 25 डिग्री सेल्सियस पर चलाना चाहिए।